गया/पटना: नगर विकास विभाग ने पानी व कचड़े पर यूजर चार्ज लागू कर दिया है. इस संबंध में नगर निगम को लिखित आदेश भेज कर विभाग ने पानी व कचरे पर चार्ज लगाने का आदेश दिया है. चार्ज की दरें निर्धारित हो गयी हैं. नगर विकास विभाग ने इन दरों को अपनी वेबसाइट पर भी लोड कर दिया है. अब इस व्यवस्था को लागू करने के लिए एजेंसी का चयन किया जायेगा.
इससे स्पष्ट हो गया कि बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स के साथ अब लोगों को पानी व कचरे के लिए भी जेब ढीली करनी पड़ेगी. गौरतलब है कि विभाग ने गत आठ मई को यह प्रस्ताव भेजा था. निगम को इस पर चर्चा करा कर अवगत कराने को कहा गया. इसके बाद निगम ने बोर्ड की दो बैठकों में चर्चा के बाद शहरवासियों से बात कर फैसले पर पहुंचने की बात कही थी. इधर, पार्षद धर्मेद्र कुमार ने कहा कि उन्हें भी इसकी जानकारी मिली है.
सरकार अपनी इच्छा के अनुसार ही जब सभी चीजों को चलाना चाहती है, तो फिर निकाय चुनाव का कोई औचित्य ही नहीं बनता. बोर्ड की बैठक में इस संबंध में चर्चा तक नहीं हुई. निगम ने इस विषय पर भी मंतव्य भी नहीं दिया, फिर भी सरकार ने इसे थोप दिया.