22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया में कोलकाता के पांच लोग बीमार

फोटो- मरीजों को ग्लूकोज चढ़ाते डॉ उदय नारायण सिन्हा.त्रएक छात्र, दो छात्राओं व दो महिलाओं की फूड प्वॉइजनिंग से बिगड़ी तबीयतत्रशैक्षणिक भ्रमण पर बोधगया आया है एक कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों का दलसंवाददाता, बोधगयाकोलकाता से शैक्षणिक भ्रमण पर बोधगया आये एक कोचिंग संस्थान के पांच लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गये. बीमार […]

फोटो- मरीजों को ग्लूकोज चढ़ाते डॉ उदय नारायण सिन्हा.त्रएक छात्र, दो छात्राओं व दो महिलाओं की फूड प्वॉइजनिंग से बिगड़ी तबीयतत्रशैक्षणिक भ्रमण पर बोधगया आया है एक कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों का दलसंवाददाता, बोधगयाकोलकाता से शैक्षणिक भ्रमण पर बोधगया आये एक कोचिंग संस्थान के पांच लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गये. बीमार लोगों में एक छात्र, दो छात्राएं व दो महिलाएं हैं. सभी का इलाज बोधगया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. कोलकाता के कंटई नगर निगम के हेडि़या गांव स्थित कोचिंग सेंटर की तरफ से छात्र-छात्राओं व शिक्षकों समेत कुल 65 लोगों का दल शैक्षणिक भ्रमण पर बोधगया आया था. कोचिंग के शिक्षक शंकर दास ने बताया कि गुरुवार की सुबह वे लोग राजगीर गये थे. वहां सभी ने एक होटल में खाना खाया. राजगीर से बोधगया लौटने के दौरान रास्ते में एक छात्र, दो छात्राओं व दो महिलाओं को उल्टी-दस्त शुरू हो गयी. सभी को बोधगया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भरती किया गया. पीएचसी के प्रभारी डॉ उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि फूड प्वॉइजनिंग के शिकार सभी लोगों को दवाएं दी गयी हैं. चिकित्सक उनकी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. साथ ही, इस दल में शामिल सभी लोगों को ओआरएस पिलाया गया. कोचिंग के शिक्षक शंकर दास ने बताया कि दल का अगला पड़ाव मैथन (झारखंड) होगा. जो हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार. फूड प्वॉइजनिंग के शिकार लोगों में संपति भूनिया, रीता अदक, समिरन बेरा, सोेमेन गिरि व सोमा रॉय दास शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें