31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगजनी के बाद रोड जाम

मानपुर : मानपुर से अपहृत व्यापारी कुंदन के पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर मानपुर के आक्रोशित दुकानदारों ने शुक्रवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर उतर आये. गया-नवादा सड़क पर टायर जला कर गाड़ियों का आना-जाना रोक दिया. व्यापारी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. सुबह आठ बजे से […]

मानपुर : मानपुर से अपहृत व्यापारी कुंदन के पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर मानपुर के आक्रोशित दुकानदारों ने शुक्रवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर उतर आये. गया-नवादा सड़क पर टायर जला कर गाड़ियों का आना-जाना रोक दिया. व्यापारी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. सुबह आठ बजे से लगा जाम अधिकारियों के बीच-बचाव व आश्वासन के बाद 11 बजे खत्म हुआ.
इससे पहले व्यापारियों ने आधा दर्जन से अधिक जगहों पर जाम कर प्रदर्शन किया.दो दिनों के अंदर वापसी का आश्वासन : एएसपी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया किपुलिस पूरी प्रयास कर रही है. कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. व्यवसायी की बरामदगी के लिए आठ तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम बनायी गयी है. इस मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस उनके आपराधिक इतिहास रेकॉर्ड भी देख रही है. प्रदर्शनकारियों को भाजपा का भी समर्थन मिला. पार्टी नेता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि दो दिन के अंदर कुंदन की वापसी नहीं होती है, तो डीएम ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें