* आयुक्त के जनता दरबार में आये 17 मामले
गया : मगध प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल के जनता दरबार में 17 मामले आये. अधिकतर मामले भूमि विवाद से संबंधित थे. इसके अलावा विश्वविद्यालय की समस्याओं से संबंधित मामले भी आये, क्योंकि आयुक्त कुलपति के भी प्रभार में हैं.
गुरुद्वारा रोड निवासी रामचंद्र प्रसाद ने आवासीय क्षेत्र में दाल की फैक्टरी रहने के कारण प्रदूषण फैलने की शिकायत की. उन्होंने कहा कि इससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
आयुक्त ने इस पर सदर एसडीओ को कार्रवाई करने को कहा. स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी सगीर अहमद ने बकाया राशि का भुगतान विलंब से होने की शिकायत की. आयुक्त ने उपनिदेशक स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.