24 दिसंबर को करेंगे विधानसभा का घेराव नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों ने की बैठक संवाददाता, गयाबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आ ान पर जिले के तमाम नियोजित प्रारंभिक शिक्षक उपस्थिति बनाने के बाद सोमवार से कार्य बहिष्कार, प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन व सभा करेंगे. इसे सफल बनाने के लिए संघ के नगर प्रखंड अध्यक्ष रणजीत कुमार राय की अध्यक्षता में रविवार को गांधी मंडप में एक बैठक हुई, जिसमें उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान, सचिव संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष मो इमत्याज, कमलेश कुमार, कृष्णा कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार, विजय कुमार, आशा कुमारी, बनवारी प्रसाद व सतीश कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया. इधर, संघ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने 22 दिसंबर से शत-प्रतिशत नियोजित शिक्षकों के कार्य बहिष्कार करने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का भी बहिष्कार किया जायेगा. 24 दिसंबर को विधानसभा घेराव को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को पटना चलने का भी आ ान किया है. दूसरी ओर जिला प्रशासन ने साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक सभी शिक्षकों का अवकाश रद्द कर दिया है. शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (लेखा व योजना) सह वितरण कार्यक्रम के नियंत्रण कक्ष प्रभारी विश्वनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि शिक्षकों के कार्य बहिष्कार की घोषणा से जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. प्रशासनिक स्तर पर वितरण कार्यक्रम की तैयारी कर ली गयी है.
नियोजित शिक्षकों का कार्य बहिष्कार आज से
24 दिसंबर को करेंगे विधानसभा का घेराव नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों ने की बैठक संवाददाता, गयाबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आ ान पर जिले के तमाम नियोजित प्रारंभिक शिक्षक उपस्थिति बनाने के बाद सोमवार से कार्य बहिष्कार, प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन व सभा करेंगे. इसे सफल बनाने के लिए संघ के नगर प्रखंड अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement