बोधगया: बोधगया बाजार क्षेत्र में सड़कों के किनारे दुकान लगाये फुटपाथी दुकानदारों के लिए बनाया जाने वाला वेंडर जोन अब तक निर्धारित नहीं की गयी है. इसके कारण दिन-प्रतिदिन बोधगया में विभिन्न सड़कों के किनारे फुटपाथी दुकानदारों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसके कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है.
मुख्य रूप से गांधी चौक से गोदाम रोड होते हुए टीका बिगहा मोड़ तक सड़क के किनारे दोनों ओर सब्जी व अन्य सामान बेचने के लिए लगायी जाने वाली फुटपाथी दुकानों के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.
बोधगया के पर्यटन सीजन को लेकर फिलहाल बौद्ध श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में पहुंच चुका है. सभी बोधगया के बाजार में ही घूमते नजर आते हैं. स्थानीय लोगों की भीड़ है सो अलग. कालचक्र मैदान रोड व महाबोधि मंदिर से दोमुहान जाने वाली सड़क पर भी सड़कों के किनारे अस्थायी दुकानों की बाढ़ आ गयी है. इन सबसे वाहनों व पैदल चलने वाले देशी-विदेशी श्रद्धालुओं व सैलानियों को परेशानी बढ़ गयी है. यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है.
सड़कों पर दबाव बढ़ गया है. इन सबके बावजूद नगर पंचायत द्वारा अब तक वेंडर जोन का निर्धारण नहीं किया जा सका है. वेंडर जोन बनाने व फुटपाथी दुकानदारों को पहचान पत्र व लाइसेंस देने की मांग को लेकर बोधगया के फुटपाथ दुकानदार संघ द्वारा नगर पंचायत कार्यालय के सामने कई मर्तबा प्रदर्शन भी किये जा चुके हैं. इस बारे में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल ने बताया कि वेंडर कमेटी बनाने के लिए नगर विकास व आवास विभाग के पास नाम भेजे गये हैं. अब तक जवाब नहीं आया है. उन्होंने बताया कि पर्यटन सीजन के बाद तिब्बत मंदिर के उतरी हिस्से वाली सड़क, एसबीआइ से संग्रहालय रोड, 80 फूट बुद्ध मूर्ति के पास व नगर पंचायत कार्यालय के सामने वेंडर जोन बना कर फुटपाथी दुकानों को शिफ्ट करने की योजना है.