सीओ ने आरटीपीएस कार्यालय का किया निरीक्षण संवाददाता, गयाअंचलाधिकारी (सीओ) धीरज कुमार ने नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीओ ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि आवेदनों का समय सीमा के अंदर ही निबटारा करें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर राजस्वकर्मियों को पंचायतों में जाकर ज्यादा से ज्यादा राजस्व की वसूली करने का निर्देश दिया है. सीओ ने बताया कि काउंटर पर कन्या विवाह का आवेदन आने के कारण लाभुकों की काफी भीड़ रहती है. इससे आवासीय, जाति व आय प्रमाणपत्रों के लिए आये आवेदकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. उन्होंने बताया कि कन्या विवाह आवेदकों के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी है. समय से जेनेरेटर चलाने का अनुरोध आरटीपीएस कर्मचारियों ने सीओ धीरज कुमार से अनुरोध किया है कि कार्यालय में लगे जेनेरेटर समय से चालू कराएं. कर्मचारियों ने बताया कि जेनेरेटर समय से चालू नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. निरीक्षण के दौरान सीओ ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि जेनेरेटर अब समय पर ही चालू किया जायेगा. सीओ ने बताया कि ऐसी कोई भी परेशानी हो तो तुरंग मेरा चैंबर में आकर शिकायत करें.
समय सीमा के अंदर करें आवेदनों का निबटारा : सीओ
सीओ ने आरटीपीएस कार्यालय का किया निरीक्षण संवाददाता, गयाअंचलाधिकारी (सीओ) धीरज कुमार ने नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीओ ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि आवेदनों का समय सीमा के अंदर ही निबटारा करें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर राजस्वकर्मियों को पंचायतों में जाकर ज्यादा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement