गया: गया शहर स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में बुधवार को आयुक्त आरके खंडेलवाल की मौजूदगी में नेशनल हाइवे (एनएच) से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. आयुक्त ने गया व औरंगाबाद के डीएम से नेशनल हाइवे के विस्तीकरण व उससे संबंधित अन्य विभाग के अधिकारियों से कई बिदुओं पर पूछताछ की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
गौरतलब है कि गुरुवार को सूबे के मुख्य सचिव पटना में अधिकारियों के साथ बैठक कर नेशनल हाइवे से जुड़ीं समस्याओं पर विचार-विमर्श करेंगे. इस बैठक में गया, औरंगाबाद व नवादा के वन विभाग, राजस्व व जिला भू-अजर्न विभाग के अधिकारी मौजूद थे.