गया: समाहरणालय में शुक्रवार को कई विभागों के कार्यो की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान डीएम बाला मुरुगन डी ने बिल्डरों के कामकाज की समीक्षा की. बिल्डिंग बायलाज (नियम) का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की सख्त हिदायत दी. डीएम ने कहा कि जल्द इस संबंध में रिपोर्ट समर्पित करें. वास्तुविदों को नियमानुसार काम कराने का निर्देश दिया. नगर निगम क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के काम में सुस्ती पर नाराजगी जतायी.
इसके लिए जिम्मेवार पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. उन्होंने सफाई कार्य में लगे कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. इस दौरान टैक्स वसूली की भी समीक्षा की गयी. डीएम ने गया नगर निगम में होल्डिंग की संख्या लगभग 50 प्रतिशत बढ़ाने को भी कहा.
शहरी विकास अभिकरण (डूडा) से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री शहर विकास योजना, मुख्यमंत्री सेतु विकास योजना व 13वीं वित्त आयोग से संबंधी योजनाओं की समीक्षा की. इस मौके पर उप विकास आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह, नगर आयुक्त धनेश्वर चौधरी, डूडा के कार्यपालक अभियंता केपी सिंह, सभी नगर निकायों के कार्यपलाक पदाधिकारी व वास्तुविद सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.