24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाबोधि मंदिर में शुरू नहीं हो सका नाइट मेडिटेशन

बोधगया: भगवान बुद्ध की तपोस्थली महाबोधि मंदिर परिसर में रात को साधना करने की छूट फिलहाल मिलने की उम्मीद नहीं है. मंदिर परिसर में वर्षो से नाइट मेडिटेशन की सुविधा बहाल थी. पर, पिछले वर्ष सात जुलाई को मंदिर परिसर में हुए सीरियल विस्फोट के बाद इस सुविधा पर रोक लगा दी गयी. नाइट मेडिटेशन […]

बोधगया: भगवान बुद्ध की तपोस्थली महाबोधि मंदिर परिसर में रात को साधना करने की छूट फिलहाल मिलने की उम्मीद नहीं है. मंदिर परिसर में वर्षो से नाइट मेडिटेशन की सुविधा बहाल थी. पर, पिछले वर्ष सात जुलाई को मंदिर परिसर में हुए सीरियल विस्फोट के बाद इस सुविधा पर रोक लगा दी गयी.

नाइट मेडिटेशन के लिए विभिन्न देशों के श्रद्धालुओं को बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति(बीटीएमसी) द्वारा उनके पासपोर्ट की फोटोकॉपी लेने के बाद इजाजत दी जाती थी. हालांकि, इसके बदले में श्रद्धालुओं को सेवा शुल्क के रूप में मामूली रकम (100 रुपये) चुकाने पड़ते थे. नाइट मेडिटेशन रात के नौ बजे यानी मंदिर के प्रवेश द्वार बंद होने से लेकर सुबह चार बजे तक किया जाता था. हर दिन लगभग 50 से 100 श्रद्धालु मंदिर परिसर में नाइट मेडिटेशन करते थे.

सुरक्षा कारणों से बंद है साधना : महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा ने बताया कि बम विस्फोट के बाद से सुरक्षा कारणों से नाइट मेडिटेशन पर रोक लगी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल मंदिर परिसर में 150 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. साथ ही उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि अब पर्यटन सीजन में मंदिर परिसर में नाइट मेडिटेशन करने वाले श्रद्धालुओं द्वारा इसकी इजाजत मांगी जा रही है. लेकिन, फिलहाल इस रोक लगी है.

तब चीवर पहन घुसे थे आतंकी: बीटीएमसी कार्यालय सूत्रों के अनुसार, नाइट मेडिटेशन के चक्कर में ही मंदिर परिसर में आतंकी घुसने व बमों को प्लांट करने में सफल हो सके थे. एनआइए की टीम ने यह पता लगाया था कि मंदिर परिसर के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से से चहारदीवारी फांद कर ही आतंकी प्रवेश किये थे. चीवर में होने के कारण रात्रि प्रहरियों उनसे पूछताछ नहीं कर पाये थे. हालांकि, अब मंदिर परिसर की चहारदीवारी को ऊंचा कर दिया गया है व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें