23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दौलतपुर स्कूल में भोजन में निकला कीड़ा, हंगामा

गुरुआ: गुरुआ प्रखंड के दौलतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मध्याह्न् भोजन में कीड़ा देख कर बच्चों ने हंगामा शुरू किया. घटना की जानकारी पाते ही बच्चों के अभिभावक भी वहां पहुंच गये. स्कूल में मजमा लगता देख शिक्षक स्कूल में ताला बंद कर फरार हो गये. घटना की जानकारी पाते ही बीडीओ आनंद […]

गुरुआ: गुरुआ प्रखंड के दौलतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मध्याह्न् भोजन में कीड़ा देख कर बच्चों ने हंगामा शुरू किया. घटना की जानकारी पाते ही बच्चों के अभिभावक भी वहां पहुंच गये. स्कूल में मजमा लगता देख शिक्षक स्कूल में ताला बंद कर फरार हो गये.

घटना की जानकारी पाते ही बीडीओ आनंद प्रकाश वहां पहुंचे. बीडीओ ने विद्यालय को बंद पाया. स्कूल के पास खड़े रसोइया, बच्चे व गांववालों से बीडीओ ने पूछताछ की. कीड़ा वाले भोजन का जायजा लिया. गांववालों से बातचीत के आधार पर बीडीओ ने बताया कि मंगलवार को स्कूल में सिर्फ शिक्षिका रेणु कुमारी आयी थीं. वह प्रधानाध्यापक के प्रभार में हैं. बीडीओ ने बताया कि मध्याह्न् भोजन बनानेवाली रसोइया मतिया देवी व कोसमी देवी के अलावा ग्रामीण शिव कुमार यादव, उपेंद्र यादव, ललन यादव व महेशी यादव ने मध्याह्न् भोजन में कीड़ा निकलने से संबंधित बयान दिया है. लोगों ने बताया कि सोयाबीन व आलू की सब्जी में कीड़ा मिला था. कीड़ा देख कर बच्चे डर गये और हंगामा करने लगे.

स्कूल की सचिव लालती देवी के पति राजदेव यादव ने भी सब्जी में कीड़ा होने की बात स्वीकार की है. बीडीओ ने बताया कि इस मामले की जांच की जायेगी. स्कूल में पोस्टेड शिक्षकों से भी पूछताछ की जायेगी. इसके बाद दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, प्रधानाध्यापिका ने उक्त घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है. उन्होंने बताया कि वह बैंक से संबंधित कामकाज के लिए गुरुआ आ गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें