बोधगया: मगध विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार से 41 केंद्रों पर स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा शुरू हुई. इसके लिए गया, पटना, औरंगाबाद, अरवल, बिहारशरीफ, जहानाबाद, मसौढ़ी, दाउदनगर सहित अन्य स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के तहत सोमवार को बरती गयी चौकसी के दौरान बीएस कॉलेज दानापुर केंद्र से कदाचार करते पकड़े गये तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. मगध विश्वविद्यालय के अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ राधेकांत प्रसाद ने बताया कि परीक्षा में एक लाख 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए सभी तरह की तैयारी की हुई है. परीक्षा का समापन 22 जून को होगा. गौरतलब हो कि गया में गया कॉलेज, एएम कॉलेज, जेजे कॉलेज, मिर्जा गालिब कॉलेज, एसपीवाइ कॉलेज व एमएसवाइ कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.