गया : पितृपक्ष मेले में जंकशन पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर शनिवार को आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त एसआर गांधी ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जंकशन के अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की.
उन्होंने पितृपक्ष मेले में यात्रियों के सामान की जांच, प्लेटफॉर्म से बाहर व अंदर जानेवाले लोगों की जांच का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि गया जंकशन के अंदर व बाहरी परिसर में जगह-जगह आरपीएफ के जवान तैनात किये जायेंगे. हालांकि, जंकशन पर सुरक्षा व सतर्कता देखी जा रही है. बुकिंग व आरक्षण काउंटरों पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान तैनात किये गये हैं.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक : इधर, आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त एसआर गांधी ने शनिवार को आरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने पितृपक्ष मेले के दौरान भीड़ पर कंट्रोल करने की बात कही. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को दुरुस्त रखने के लिए आरपीएफ की एक अतिरिक्त कंपनी की व्यवस्था की जायेगी.
इसमें चार इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे. बैठक में सीआइबी के इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, गया आरपीएफ पोस्ट के आरआर सहाय, रफीगंज आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर एन मांझी, सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल सिंह व ब्रजेश कुमार, आरक्षी मोहम्मद एस खान के अलावा आरपीएफ के अन्य जवान मौजूद थे.