गया: राजभवन ने मगध विश्वविद्यालय के नियंत्रण में चल रहे संबद्ध कॉलेजों में शिक्षक प्रतिनिधियों का चुनाव कराने का निर्देश दिया है. महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डॉ शैलेंद्र कुमार के हस्ताक्षर से जारी पत्र में सर्वसम्मति के आधार पर शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव करा कर विश्वविद्यालय को शीघ्र सूचना देने का निर्देश दिया गया है.
महाविद्यालय निरीक्षक कला व वाणिज्य, डॉ जयराम प्रसाद ने बताया कि राजभवन से विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र दिया गया है कि संबद्ध कॉलेजों में तदर्थ समिति की जगह शासी निकाय बनायी जाये.
इस संबंध में सभी संबंध कॉलेजों को पत्र लिखा गया है. विज्ञान निरीक्षक डॉ कुमार ने कहा कि चुनाव की तिथि 10 जून निर्धारित की गयी है. सभी कॉलेज के सचिव व प्रधानाचार्य को शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव करा कर जल्द से जल्द नाम भेजने का निर्देश दिया गया है. चुनाव नहीं कराने पर उस कॉलेज में शिक्षक प्रतिनिधि बनने से वंचित रह जायेंगे.