गया: छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना वक्त की जरूरत है. गया जैसे शहर में बड़े शिक्षण संस्थानों का खुलना नितांत आवश्यक है. इनके माध्यम से छात्रों को नयी दिशा देने में सहायता मिलेगी. ये बातें प्रभात खबर के स्थानीय संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी ने शहर के एपी कॉलोनी में आशा सिन्हा मोड़ के पास टाइम संस्थान की नयी शाखा के उद्घाटन के मौके पर कहीं.
उन्होंने इस संस्थान के माध्यम से छात्रों को अच्छी शिक्षा मिलने की आशा भी व्यक्त की. इससे पहले श्री त्रिवेदी ने फीता काट कर व कैंडिल जला कर संस्थान की नयी शाखा का शुभारंभ किया. संस्थान के गया शाखा के निदेशक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में हमारा संस्थान देश में अग्रणी है. 2012 में 4884 छात्रों कैट में सेलेक्शन हुआ.
इसमें 1670 छात्र टाइम के थे. कैट-2012 में हमारे संस्थान के छह छात्रों शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये. समाजसेवी डॉ विनय कुशवाहा ने बताया कि मगध प्रमंडल खासकर गया के छात्र-छात्रओं को अब एसएससी, कैट, आइआइटी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस मौके पर डॉ नवनीत निश्चल, डॉ राजीव कुमार निराला, त्रिपुरारी शरण, संतन शर्मा, विजय प्रसाद शर्मा व अन्य मौजूद थे.