22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में आठ शराब तस्कर धराये, 7.90 लाख जब्त

गया : गया शहर के नयी गोदाम मुहल्ले से कोतवाली थाने की पुलिस ने शराब माफिया गौतम यादव उर्फ बबलू सहित आठ धंधेबाजों को सात लाख 90 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही एक ट्रक पर लदी 242 कार्टन विदेशी शराब, दो लक्जरी वाहन, एक पिकअप, एक मार्शल, एक स्कूटी व आठ मोबाइल […]

गया : गया शहर के नयी गोदाम मुहल्ले से कोतवाली थाने की पुलिस ने शराब माफिया गौतम यादव उर्फ बबलू सहित आठ धंधेबाजों को सात लाख 90 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही एक ट्रक पर लदी 242 कार्टन विदेशी शराब, दो लक्जरी वाहन, एक पिकअप, एक मार्शल, एक स्कूटी व आठ मोबाइल फोन भी जब्त किये गये.

सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार होनेवाले शराब माफियाओं की पहचान गया जिले के सिविल लाइंस थाने के नादरागंज मुहल्ले के रहनेवाले मुन्ना यादव का बेटा गौतम यादव उर्फ बबलू, कोतवाली थाने के पंचायती अखाड़ा मुहल्ले के रहनेवाले नरेंद्र कुमार का बेटा आशुतोष कुमार,
परैया के रहनेवाले लखन मांझी का बेटा रामजन्म मांझी, विष्णुपद थाने के नवागढ़ी मुहल्ले के रहनेवाले धर्मेंद्र प्रसाद का बेटा रीतिक कुमार, सिविल लाइंस थाने के टिल्हा धर्मशाला मुहल्ले के रहनेवाले अनिल वर्मा का बेटा विनीत कुमार, बेलागंज थाने के शाकिर बिगहा गांव के रहनेवाले विजय यादव का बेटा रामानुज कुमार, बोधगया थाने के हरनीकला गांव के रहनेवाले मोती साव का बेटा संजय साव व कोतवाली थाने के गबड़ा पर-गोल बगीचा मुहल्ले के रहनेवाले रामलाल सलूजा का बेटा राजीव सलूजा के रूप में की गयी है.
सिटी एसपी ने बताया कि एक जनवरी को लेकर शराब माफिया गौतम यादव व उसके साथियों के द्वारा इतनी बड़ी शराब की खेप मंगायी गयी थी. शराब को संबंधित ठिकानों पर भेजने से संबंधित कामकाज किया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को भनक लग गयी. एसएसपी राजीव मिश्रा ने पुलिस टीम का गठन किया और शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी की.
गया, औरंगाबाद, नवादा व जहानाबाद में करता था सप्लाइ
सिटी डीएसपी राजकुमार शाह ने बताया कि शराब माफिया गौतम यादव हरियाणा से चोरी छिपे शराब लाता है और इसे गया, औरंगाबाद, नवादा व जहानाबाद जिलों के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता है. गौतम यादव के विरुद्ध 17 जनवरी 2018 को कोतवाली थाने की पुलिस ने शराब की खरीद-बिक्री करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में वह जेल भी गया था, पर जेल से निकलने के बाद वह फिर से शराब के धंधे से जुड़ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें