गया: शहर के पॉश इलाकों में शुमार नूतननगर में इन दिनों काफी गंदगी देखी जा रही है. दरअसल, यह गंदगी कुछ लोगों की वजह से हुई है. सड़क किनारे अभी तक तो कूड़ा गिराया ही जा रहा था, जिसे निगमकर्मी उठा भी लेते थे.
लेकिन, अब यहां स्थिति दूसरी है. किसी ने इस स्थान पर मकान का मलबा गिरा दिया है. मलबा और कूड़े दोनों मिल गये हैं. ऐसे में अब सफाईकर्मियों के लिए काफी मुश्किल है. उक्त स्थान से वह कूड़ा नहीं उठा पा रहे हैं. आसपास से गुजरने वाले बदबू से परेशान हैं. अधिकारियों का कहना है कि पहले भी इस स्थान पर मकान का मलबा गिराया गया था, जिसे उठा लिया गया था. इसके बाद नगर निगम ने सार्वजनिक सूचना जारी कर शहर के लोगों से मकान का मलबा नहीं फेंकने की अपील की थी. पर, नूतननगर में पड़ा मलबा साफ बता रहा है कि यहां नियमों के कोई मायने नहीं हैं. अब निगम सख्ती के मूड में है. निगम प्रशासन ऐसे लोगों से जुर्माना वसूलने की तैयारी कर रहा है.
शहर के कई इलाके में है ऐसी स्थिति
सड़क पर मलबा गिराने का मामला सिर्फ नूतननगर में नहीं है. बल्कि, शहर के इलाके में ऐसे हालात देखने को मिल जायेंगे. सड़क के किनारे मलबा गिरा दिये जाने से सड़क के अतिक्रमण के साथ-साथ दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. अक्सर अंधेरे में सड़क पर मलबे से टकरा कर लोग घायल हो जाते हैं. नूतननगर जैसे ही कुछ इलाके हैं, जहां कूड़ा फेंकने की जगह पर ही जान बूझ कर मलबा गिरा दिया जाता है. इससे सफाईकर्मियों के लिए परेशानी हो जाती है. वह कूड़ा नहीं उठा पाते हैं.
मलबा गिराने वाले को देना होगा जुर्माना : नगर आयुक्त
जिस स्थान पर कूड़ा और मलबा गिरा है, उसकी मुङो जानकारी है. कूड़ा उठा लिया जायेगा. लेकिन, उस स्थान पर जिन लोगों ने मकान का मलबा गिराया है, उनके बारे में पता लगाया जा रहा है. उन्हें जुर्माना देना होगा. पूर्व में ही सड़क पर मकान का मलबा नहीं गिराने का आदेश जारी किया गया था. बावजूद इसके लोग अगर ऐसा कर रहे हैं, तो निगम सख्त रवैया अपनायेगा.
मलबे की वजह से कूड़ा उठाने में हो मुश्किल : पार्षद
पार्षद चितरंजन प्रसाद ने कहा कि उक्त स्थान पर कूड़ा से कहीं ज्यादा मकान का मलबा फेंका गया. मलबे की वजह से सफाईकर्मी कूड़ा नहीं उठा पाते हैं. इससे पहले भी उस स्थान पर दो-तीन बार मकान का मलबा गिराया गया था. उसे उठवा लिया गया था. साथ ही, लोगों को कड़ी हिदायत दी गयी थी. बावजूद इसके फिर से वहां पर मलबा गिरा दिया गया.