गया : शहर के करीमगंज मुहल्ले में शनिवार को बम फटने से मोहम्मद इकबाल उर्फ जीनू की हुई मौत को लेकर उसके भाई मोहम्मद आसिफ ने सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इंस्पेक्टर नीहार भूषण ने बताया कि इस मामले में करीमगंज मुहल्ले के रहनेवाले प्यारू मियां व मोहम्मद सादाब के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद प्यारू मियां व मोहम्मद सादाब फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गौरतलब है कि करीमगंज मुहल्ले के रोड नंबर तीन में रहनेवाले दो पक्षों में शनिवार को विवाद हुआ था. इस दौरान एक बम फटा. इसमें एक युवक की मौत हो गयी थी और दो युवक घायल हो गये थे. मरनेवाले युवक की पहचान न्यू करीमगंज मुहल्ले में रहनेवाले मोहम्मद रफीक के बेटे मोहम्मद इकबाल उर्फ जीनू के रूप में की गयी थी. इस दौरान प्यारू मियां और मोहम्मद रफीक का बेटा मोहम्मद आसिफ भी घायल हो गया था.