Advertisement
बाराचट्टी में आहर में डूबे दो छात्र, मौत
बाराचट्टी (गया) : गजरागढ़ व प्रतापी गांव के बीच एक आहर में डूबने से गजरागढ़ के दो छात्रों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सागर कुमार व नीतीश कुमार के रूप में बतायी गयी है. दोनों गांव के ही स्कूल में कक्षा दो में पढ़ते थे. दोनों स्कूल से घर आने के बाद कब […]
बाराचट्टी (गया) : गजरागढ़ व प्रतापी गांव के बीच एक आहर में डूबने से गजरागढ़ के दो छात्रों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सागर कुमार व नीतीश कुमार के रूप में बतायी गयी है. दोनों गांव के ही स्कूल में कक्षा दो में पढ़ते थे. दोनों स्कूल से घर आने के बाद कब आहर के पास चले गये परिजनों को कुछ पता नहीं चल सका. जानकारी के अनुसार, सागर व नीतीश रोज की तरह गुरुवार को भी गांव स्थित स्कूल में पढ़ने गये थे. स्कूल में छुट्टी के बाद दोनों घर आ गये.
इसके बाद दोनों खेलते-खेलते आहर के पास चले गये. परिजनों ने भी बच्चों के स्कूल से घर आने के बाद उनके कहीं खेलने जाने की बात मान ज्यादा ध्यान नहीं दिया. देर शाम तक जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे, तो उनके परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद दोनों के परिजन बच्चों की छानबीन में जुट गये, लेकिन कहीं कुछ नहीं पता चल सका. शुक्रवार को जब गांव के लोग आहर के पास गये, तो देखा कि पानी में दोनों बच्चों के शव तैर रहे हैं. इसके बाद लोगों ने दोनों शवों को आहर से बाहर निकाला.
वहीं, घटना की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने काहूदाग पंचायत के मुखिया दीनानाथ प्रजापत को पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता की राशि देने का निर्देश दिया, जिसके बाद प्रत्येक मृतक के परिजनों को 23-23 हजार रुपये दिये गये. वहीं, मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष योजना से भी चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया. इस संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस हृदयकांत ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.
नीतीश व सागर अपने-अपने घर के एकमात्र वारिस थे. दोनों की मौत से उनके घरों में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों के परिजन उस वक्त को कोस रहे हैं, जब बच्चों को घर पर नहीं देखने पर उनकी खोजबीन में देरी कर दी. परिजनों का कहना था अगर समय पर बच्चों की खोजबीन कर ली जाती, तो आज उनके घरों का चिराग जिंदा रहता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement