24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर के भदेजा में मुर्गा-शराब नहीं देने पर ग्रामीण चिकित्सक पर जानलेवा हमला, दर्ज हुई प्राथमिकी

चिकित्सक को बचाने पहुंचे लोगों पर भी हमला, तनाव मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजा गांव कभी शराब धंधेबाजों तो कभी बालू माफिया के चलते चर्चा में रहा है. कभी दो संप्रदायों के बीच तनाव तो कभी मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल सरीखे मसला इस गांव से जुड़ा रहा है. नयी घटना ग्रामीण चिकित्सक […]

चिकित्सक को बचाने पहुंचे लोगों पर भी हमला, तनाव

मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजा गांव कभी शराब धंधेबाजों तो कभी बालू माफिया के चलते चर्चा में रहा है. कभी दो संप्रदायों के बीच तनाव तो कभी मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल सरीखे मसला इस गांव से जुड़ा रहा है. नयी घटना ग्रामीण चिकित्सक से शराब व मुर्गा मांगने और चिकित्सक के बचाव में आये गांववालों की अपराधियों द्वारा किये गये जानलेवा हमले से जुड़ी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम भदेजा गांव के ग्रामीण चिकित्सक भोलानाथ पांडेय के क्लिनिक सह आवास पर आधा दर्जन अपराधी पहुंचे व रंगदारी के रूप में मुर्गा व दारू की मांग की. ग्रामीण चिकित्सक द्वारा इन्कार किये जाने पर अपराधियों ने जानलेवा हमला बोल दिया. बताया जाता है कि सभी बदमाश हथियारों व लाठी डंडा से लैस थे. इस घटना की भनक लगते ही मुहल्ले के कुछ लोग ग्रामीण चिकित्सक को बचाने पहुंचे.
अपराधियों ने मुहल्ले के लोगों को भी नहीं बख्शा और उनकी भी जम कर पिटाई कर डाली. इससे लखन चौधरी का बेटा धीरज कुमार गंभीर जख्मी हो गये. पुलिस ने जख्मी हुए धीरज के आवेदन पर 12 अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं ग्रामीण चिकित्सक के आवेदन पर पुलिस ने बुधवार की देर रात तक मुकदमा दर्ज नहीं किया था जबकि अपराधियों द्वारा ग्रामीण चिकित्सक से शराब व मुर्गा की मांग की गयी थी और उनके ऊपर भी जानलेवा हमला बोला गया था. प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि धीरज के आवदेन पर भदेजा के रहनेवाले वीरेंद्र मालाकार, दीपु मालाकार, नरेश मालाकार, करण कुमार, धन्का मालाकार उर्फ कान्हा के अलावा 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस छापेमारी में लगी है. इधर गांव के लोगों का कहना है कि अपराधियों का नेतृत्व करनेवाला शख्स को पुलिस संरक्षण प्राप्त है. यही वजह है कि वह आये दिन लोगों को धौंस दिखाता चलता है और मारपीट करता है.
चिकित्सक के परिवार दहशत में
इधर, ग्रामीण चिकित्सक भोलानाथ पांडेय उसकी पत्नी कुंदन देवी ने बताया कि मेरे परिवार के सदस्य घटना के बाद काफी परेशान दिख रहे हैं. घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी ने बेटा अमित कुमार को केस करने पर जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस प्रशासन के पास सुरक्षा की गुहार लगायी पर, 24 घंटे सुरक्षा देना किसी के लिए संभव नहीं दिख रहा है. गांव के अपराधियों का यही रवैया रहा तो गांव छोड़ परिवार के साथ पलायन करना मजबूरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें