Advertisement
विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र में कई बच्चों का स्वास्थ्य मिला खराब
गया : जिले में संचालित बाल गृह, वृद्वाश्रम, पर्यवेक्षण गृह व अल्पावास का बुधवार को डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने निरीक्षण किया. इस दौरान मानपुर के लखीबाग में संचालित दत्तक ग्रहण केंद्र में कई बच्चे मानसिक बीमारी से ग्रस्त पाये गये. डीएम ने इन्हें नियमित इलाज कराने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन […]
गया : जिले में संचालित बाल गृह, वृद्वाश्रम, पर्यवेक्षण गृह व अल्पावास का बुधवार को डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने निरीक्षण किया. इस दौरान मानपुर के लखीबाग में संचालित दत्तक ग्रहण केंद्र में कई बच्चे मानसिक बीमारी से ग्रस्त पाये गये. डीएम ने इन्हें नियमित इलाज कराने का निर्देश दिया.
सिविल सर्जन को बच्चों की स्वास्थ्य जांच का भी निर्देश दिया गया. इस केंद्र का संचालन एबीएस संस्था कर रही है. वर्तमान में इसमें 21 छोटे बच्चे रह रहे हैं. इनमें दो बच्चे एक से डेढ़ साल के पाये गये. वहीं, मुस्तफाबाद स्थित व पटना के डाॅर्ड संस्था बाल गृह (डंडी) के निरीक्षण में 22 बच्चे मिले.
अधीक्षक दिनेश ने बताया कि हाल ही में 64 बच्चों को पुनर्वासित कराया है. उन्होंने बताया कि बच्चों का हेल्थ कार्ड दो महीना पहले बनवाया गया है. केंद्र में सीसीटीवी लगा नहीं मिला. डीएम ने सभी बच्चों की अप टू डेट सूची बोर्ड पर अंकित करने का निर्देश दिया. साथ ही बाल गृह को नये भवन में भी शिफ्ट करने का आदेश दिया.
जानकारी के अनुसार, डीएम ने निरीक्षण की शुरुआत 159 बटालियन सीआरपीएफ कैंप के पास बने रिमांड होम से किया गया. यहां पर 113 बच्चे उपस्थित मिले, जबकि अधीक्षक ने बताया कि 116 बच्चों की उपस्थिति है. इस मामले में जब पूछताछ की गयी तो पता चला कि तीन बच्चों में एक बच्चा न्यायालय गया हुआ है एवं दो बच्चे छुट्टी लेकर गये हैं. बच्चों को छुट्टी किशोर न्यास बोर्ड से दी जाती है. इस मौके पर धीक्षक अरुण पासवान, काउंसेलर प्रेरणा सहाय,गृह माता सुगंधा शर्मा, प्रोबेशनर गृह पिता नूर उल हक, गृह माता प्रियंका कुमारी उपस्थित थीं.
वृद्धाश्रम में मिले 22 वृद्ध : इसके बाद डीएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने मगध कॉलोनी रोड नंबर पांच स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया. जहां 22 वृद्ध मिले. डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी सह भरण पोषण पदाधिकारी को सभी वृद्धजनों के परिजनों को नोटिस कर भरण पोषण के लिए मासिक मुआवजा दिलवाने हेतु सुनवाई करने का निर्देश दिया.
अल्पावास गृह में मिली 21 महिलाएं : डीएम व वरीय पुलिस अधीक्षक ने अल्पावास गृह
का निरीक्षण किया . जहां घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को पुनर्वासित करने तक रखा जाता है. इसमें पांच सीसीटीवी लगे मिले. यहां 21 महिलाएं पायी गयीं. अधीक्षक ने बताया कि तीन महीने के बाद पुनर्वास नहीं होता तो पुनः महिला का रिन्युअल कराया जाता है. यह मानव सेवा आश्रम संस्था चला रही है़
बोधगया सेवा कुटीर भी गये : इसके बाद डीएम ने बोधगया सेवा कुटीर का निरीक्षण किया. यहां के अधीक्षक ने बताया कि आज ही सेवा कुटीर में आवासित भिक्षुक गण एवं शांति कुटीर में आवासित महिला भिक्षुणी को पटना शिफ्ट किया जा रहा है. यह दोनों आवास गृह आज से बंद किये जा रहे हैं. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर सूरज कुमार सिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक नगर राजकुमार साह, जिला गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी सुभाष नारायण जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग मोहम्मद कबीर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement