Advertisement
चोरी करने आये ऑटो ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला
गया : शहर के कटारी हिल स्थित फैज कॉलोनी में सोमवार की देर रात लोगों ने चोरी करने के आरोप में दो युवकों की जम कर पिटाई कर दी. इनमें एक की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी, जबकि दूसरा जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती है. मृतक की पहचान अलीगंज के […]
गया : शहर के कटारी हिल स्थित फैज कॉलोनी में सोमवार की देर रात लोगों ने चोरी करने के आरोप में दो युवकों की जम कर पिटाई कर दी. इनमें एक की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी, जबकि दूसरा जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती है. मृतक की पहचान अलीगंज के रहनेवाले मोहम्मद इश्तेयाक अंसारी के 27 वर्षीय बेटे ऑटो ड्राइवर मोहम्मद शहजाद उर्फ पेंटर के रूप में की गयी है. घायल कटारी इस्लामगंज के रहनेवाले मोहम्मद शकी का बेटा ऑटो ड्राइवर मोहम्मद सैफ है.
फैज कॉलोनी के लोगों ने बताया कि यहां के रहनेवाले अलताब अंसारी के घर रात में तीन चोर घुसे. चोरों की आवाज सुन कर घर के लोग जाग गये और हल्ला करने लगे. इसके बाद आसपास के लोगों ने खदेड़ कर दो को पकड़ लिया. एक भागने में सफल रहा. भीड़ ने चोरों की जम कर पिटाई की, जिनमें एक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल हो गया. चोर की पिटाई की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले गयी. अस्पताल में डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित किया. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया.
परिजन के आरोप : चोरी के आरोप लगा कर पिटाई से हुई मौत के बाद मृतक के परिजनों ने शव को गया-परैया रोड में अलीगंज रोड नंबर 25 के पास रख कर जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने रोड पर टायर जला कर आगजनी की और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मोहम्मद इश्तेयाक ने बताया कि कुछ दिन पहले एक मामला महिला थाने में फैज कॉलोनी के लड़कों के खिलाफ दर्ज कराने गयी थी. वहां की थानाध्यक्ष मीरा कुमारी ने 10 हजार रुपये की मांग की और उसने निगरानी की टीम से थानाध्यक्ष को पकड़वाया.
इसके बाद ही लगातार फैज कॉलोनी के लोग धमकी दे रहे थे. इसके बाद एक मामला भी चंदौती थाने में दर्ज कराया गया. उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात करीब 12 बजे उनका बेटा बोधगया से ऑटो लेकर घर पहुंचा. रोड किनारे लकड़ी के टाल में ऑटो लगा कर वह ऑटो पर ही सो गया. फैज कॉलोनी के लोग यहां से उनके बेटे को पकड़ कर ले गये और पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गयी. घायल ऑटो ड्राइवर मोहम्मद सैफ ने जेपीएन अस्पताल में बताया कि गली से पार हो रहे थे.
उसके साथ ऑटो ड्राइवर मोहम्मद शहजाद उर्फ पेंटर भी था. वे चाय पीने के लिए अहले सुबह जा रहे थे. इस बीच, फैज कॉलोनी के लोग उन्हें पकड़ कर चोर-चोर हल्ला कर पिटाई करने लगे. हमलोगों ने किसी के यहां चोरी नहीं की है. उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement