31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, एफआइआर दर्ज

परैया : विवाह के बाद लगातार दो वर्षों से दहेज की मांग को लेकर युवती को प्रताड़ित करने के बाद सोमवार को गला दबा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना परैया थाना क्षेत्र के नऊआ बिगहा गांव की है. यह घटना सोमवार दोपहर की है, जब 20 वर्षीय रवीना देवी के […]

परैया : विवाह के बाद लगातार दो वर्षों से दहेज की मांग को लेकर युवती को प्रताड़ित करने के बाद सोमवार को गला दबा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना परैया थाना क्षेत्र के नऊआ बिगहा गांव की है. यह घटना सोमवार दोपहर की है, जब 20 वर्षीय रवीना देवी के ससुराल के लोगों ने उसके फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात पूरे गांव में फैला दी. घटना की सूचना चंदौती थाने के केशरू धर्मपुर निवासी पिता श्रीराम यादव को दी गयी, जिसके बाद परिजनों के साथ वह आनन-फानन में नउआ बिगहा पहुंचे.
इसके बाद पूरा गांव वहां इकट्ठा हो गया. सूचना के बाद सुरक्षा बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एसआई परमानंद सिंह व शिवमंदिर सिंह को ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया. पुलिस द्वारा सूचना के बाद वहां आने में हुए विलंब को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे. मृतका के पिता ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उन्होंने अपने बेटी की शादी नऊआ बिगहा के कपिल यादव के पुत्र मिथिलेश कुमार से की थी. विवाह के बाद से युवक व उसके परिजन तरह5तरह की मांग को लेकर बेटी को तंग कर रहे थे.
दो माह पूर्व मंझली बेटी की शादी में मिथलेश हीरो ग्लैमर बाइक की मांग कर रहा था. इसके बाद किसी तरह उसे 10 हजार रुपया दिया गया. इसके कुछ दिन बाद घर में एस्बेस्टस शीट लगाने के लिए फिर बड़ी रकम की मांग की गयी. इसमें असमर्थता जताने के बाद बेटी को जान से मारने की धमकी दी गयी. इस बात को बीते ज्यादा समय भी नहीं हुआ कि ससुराल के लोगों ने रस्सी से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें