खिजरसराय (गया) : नीमचक बथानी थाना क्षेत्र का मंझौली गांव शुक्रवार की सुबह गोलियों की गूंज से थर्रा उठा. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद करने के साथ इस मामले में दो पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिनका पीएचसी में उपचार कराया गया. जानकारी के अनुसार, सुबह मंझौली मुस्लिम मुहल्ले के कुछ युवक जा रहे थे. तभी किसी बात पर मुहल्ले के अन्य युवकों से उनकी झड़प हो गयी, जो मारपीट में बदल गयी. इसके बाद एक पक्ष के युवकों ने घर पहुंच कर अपनी व्यथा सुनायी. इसके बाद उग्र होकर फायरिंग शुरू कर दी गयी और लोगों के दरवाजे पीटने लगे.
ग्रामीणों के अनुसार, दर्जनों राउंड फायरिंग के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. सूचना मिलने पर बथानी थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की और वहां से चार खोखे बरामद किये. इस घटना में घायल हुए शमशेर आलम व रियासत आलम का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बथानी में कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर नीमचक बथानी डीएसपी रमेश कुमार दुबे, एसडीओ मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. इस मामले में एक पक्ष की ओर से पिंटू कुमार ने नौ और दूसरे पक्ष की ओर से शमशेर आलम ने तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने नामजद लोगों में एक पक्ष के पांच और दूसरे पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में डीएसपी रमेश कुमार दुबे ने बताया कि मंझौली गांव में स्थिति नियंत्रण में है.