गया : मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोनडीहा गैंगरेप की पीड़िता नाबालिग लड़की को जबरन पुलिस की गाड़ी से उतारने, उससे हाथापाई करने व उसका वीडियो वायरल करने के मामले में कई राजद नेताओं के खिलाफ कोंच थाने के दारोगा ने मगध मेडिकल थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. इसमें राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता, बेलागंज िवधायक सुरेंद्र यादव, राजद के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष आभा लता व राजद जिलाध्यक्ष िनजाम िमयां सहित कई नेताओं के नाम हैं.
Advertisement
पीड़िता की पहचान उजागर की, राजद नेताओं पर केस
गया : मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोनडीहा गैंगरेप की पीड़िता नाबालिग लड़की को जबरन पुलिस की गाड़ी से उतारने, उससे हाथापाई करने व उसका वीडियो वायरल करने के मामले में कई राजद नेताओं के खिलाफ कोंच थाने के दारोगा ने मगध मेडिकल थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. इसमें राजद के प्रधान महासचिव आलोक […]
एसएसपी के आदेश पर इनकी पहचान कर कार्रवाई शुरू की गयी है. इस आशय की पुष्टि एसएसपी राजीव मिश्रा ने की है. एसएसपी ने बताया कि गुरारू के सोनडीहा गांव के पास गैंगरेप की पीड़िता नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच के लिए शुक्रवार को उसे पुलिस मगध मेडिकल अस्पताल में लगाया गया था. यहां मौजूद कुछ नेताओं ने पुलिस गाड़ी से पीड़िता को उतार कर हाल-चाल पूछा. इस दौरान पीड़िता के साथ हाथापाई भी की गयी. साथ ही इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में पीड़िता की पहचान उजागर करने व पुलिस के काम में बाधा पहुंचानेवाले नेताओं पर
पीड़िता की पहचान…
मगध मेडिकल थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि 36 घंटे तक पीड़िता अपने साथ हुई घटना के बारे में प्राथमिकी दर्ज कराने को तैयार नहीं हो रही थी. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने पीड़िता व उसके परिजनों को काफी समझाया-बुझाया, तब वह मुकदमा दर्ज कराने को तैयारी हुई. इसी के बाद नाबालिग पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए लाया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में गौरव व शिवम को गिरफ्तार किया गया है. अन्य दोषियों की पहचान के लिए स्केच तैयार किये जा रहे हैं, जिन्हें जल्द पकड़ लिया जायेगा. पीड़िता व उसके परिजनों की सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं. सादे लिबास में पुलिस के अधिकारियों को तैनात किया गया है. घटना की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है. इसमें शेरघाटी डीएसपी मनीष कुमार, टिकारी डीएसपी नागेंद्र कुमार सिंह व टेक्निकल सेल के अधिकारी शामिल हैं.
मेडिकल कॉलेज में पीड़िता को गाड़ी से उतारने का वीडियो िकया वायरल
एसएसपी के आदेश पर नेताओं की पहचान कर की गयी कार्रवाई
मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमों का किया गया गठन
मुझे तंग करना करें बंद
मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए पहुंची पीड़िता को वहां मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस की जीप से उतार लिया. इसके बाद लोग लड़की को साथ लेकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लड़की घबरा गयी व रोने लगी. लोग उसे पुलिस गाड़ी से उतारने के लिए खींचने लगे. इस दौरान लड़की का चेहरा खुल गया. पीड़िता ने कहा कि इस तरह तंग कर उसका
मुझे तंग करना…
जीवन बर्बाद न करें. उसे अपने हिसाब से जीने दें. पीड़िता ने रोते हुए कहा कि घटना के बाद सांत्वना देने के नाम पर बहुत परेशान किया जा रहा है. वहां मौजूद पुलिस के कुछ अधिकारी व राजद के वरीय नेताओं ने वापस पीड़िता को गाड़ी में बैठाया और पुलिस उसे लेकर अस्पताल से बाहर निकल गयी. गौरतलब है कि गुरुवार की रात लुटेरों ने बाइक से पिता के साथ घर लौट रही बेटी व उसकी मां के साथ गैंगरेप किया था. इस दौरान अपराधियों ने पिता को बंधक बना लिया था. इस घटना को अंजाम देने के पहले दो अन्य लोगों को भी बंधक बना कर लूटपाट की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement