23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोंच के युवकों ने जलायी थी दुर्वे पहाड़ी के पास गाड़ी

गया : परैया रोड में दुर्वे पहाड़ी के पास में डोभी-पटना फोरलेन सड़क बनवा रही कंपनी की एक वाहन को छह जून को आग लगाकर जलाये जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. संबंधित मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि कोंच थाने के दौलतपुर […]

गया : परैया रोड में दुर्वे पहाड़ी के पास में डोभी-पटना फोरलेन सड़क बनवा रही कंपनी की एक वाहन को छह जून को आग लगाकर जलाये जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. संबंधित मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि कोंच थाने के दौलतपुर गांव के रहनेवाले प्रदीप यादव के बेटे प्रमोद यादव उर्फ कैल यादव उर्फ दिवाकर, गया बिगहा गांव के रहनेवाले शामदेव राम के बेटे रिंकू राम व देवन बिगहा के रहनेवाले रामाशीष यादव के बेटे राम विनय यादव को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि डोभी-पटना सड़क निर्माण कार्य में जुटी आइएल एंड एफएस कंपनी से लेवी की मांग को लेकर गाड़ी जलायी गयी थी. घटना के बाद से एएसपी अभियान अरुण कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने लगातार छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में कोंच थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के रहनेवाले प्रदीप यादव के बेटे प्रमोद यादव उर्फ कैल यादव उर्फ दिवाकर जी को एक देशी कट्टा, तीन कारतूस,

एक बाइक व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा साथ ही कोंच थाना के गया बिगहा गांव के रहनेवाले शामदेव राम के बेटे रिंकू राम को छह डेटोनेटर व जिलेटिन स्टिक के साथ गिरफ्तार किया गया है. तीसरा कोंच थाना क्षेत्र के देवन बिगहा के रहनेवाले रामाशीष यादव के बेटे राम विनय यादव को माओवादी पर्चा के साथ गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में चंदाैती थानाध्यक्ष सुमंत कुमार के साथ टेक्निकल सेल के अधिकारी शामिल थे.

फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में तीन अन्य आरोपित फरार हैं. इसमें वार्ड नंबर 36 के पार्षद रबिया खातून का बेटा शाहमीर तक्या के रहनेवाला परवेज, बाराचट्टी के बुमेर गांव के रहनेवाले पप्पू अंसारी, बेलागंज थानाक्षेत्र के कचनपुर गांव के रहनेवाला सोनू सिंह व तीन अज्ञात अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपितों ने मदनपुर थाने में सरिया से लदे ट्रक लूटने में शामिल होने की बात कबूल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें