गया : परैया रोड में दुर्वे पहाड़ी के पास में डोभी-पटना फोरलेन सड़क बनवा रही कंपनी की एक वाहन को छह जून को आग लगाकर जलाये जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. संबंधित मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि कोंच थाने के दौलतपुर गांव के रहनेवाले प्रदीप यादव के बेटे प्रमोद यादव उर्फ कैल यादव उर्फ दिवाकर, गया बिगहा गांव के रहनेवाले शामदेव राम के बेटे रिंकू राम व देवन बिगहा के रहनेवाले रामाशीष यादव के बेटे राम विनय यादव को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि डोभी-पटना सड़क निर्माण कार्य में जुटी आइएल एंड एफएस कंपनी से लेवी की मांग को लेकर गाड़ी जलायी गयी थी. घटना के बाद से एएसपी अभियान अरुण कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने लगातार छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में कोंच थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के रहनेवाले प्रदीप यादव के बेटे प्रमोद यादव उर्फ कैल यादव उर्फ दिवाकर जी को एक देशी कट्टा, तीन कारतूस,
एक बाइक व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा साथ ही कोंच थाना के गया बिगहा गांव के रहनेवाले शामदेव राम के बेटे रिंकू राम को छह डेटोनेटर व जिलेटिन स्टिक के साथ गिरफ्तार किया गया है. तीसरा कोंच थाना क्षेत्र के देवन बिगहा के रहनेवाले रामाशीष यादव के बेटे राम विनय यादव को माओवादी पर्चा के साथ गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में चंदाैती थानाध्यक्ष सुमंत कुमार के साथ टेक्निकल सेल के अधिकारी शामिल थे.