गांधी मैदान सहित अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज आज
Advertisement
मस्जिदों में श्रद्धालुओं ने पढ़ी पाक-ए रमजान के जुमातुल-वदा की नमाज
गांधी मैदान सहित अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज आज गया : मुस्लिम धर्मावलंबियों का प्रमुख पर्व पाक-ए-रमजान शुक्रवार को मस्जिदों में जुमातुल-वदा की नमाज के साथ समाप्ति के करीब है. जामा मस्जिद, मुन्नी मस्जिद, छोटी मस्जिद, पनहर मस्जिद, पीर मंसूर मजार सहित जिले के सभी मस्जिदों में रमजान महीना के आखिरी जुमा पर पुरुषों […]
गया : मुस्लिम धर्मावलंबियों का प्रमुख पर्व पाक-ए-रमजान शुक्रवार को मस्जिदों में जुमातुल-वदा की नमाज के साथ समाप्ति के करीब है. जामा मस्जिद, मुन्नी मस्जिद, छोटी मस्जिद, पनहर मस्जिद, पीर मंसूर मजार सहित जिले के सभी मस्जिदों में रमजान महीना के आखिरी जुमा पर पुरुषों व बच्चों ने जुमातुल-वदा की नमाज पढ़ी. साथ ही नमाज पढ़ रहे रोजेदारों ने अल्लाह से अपने व अपने परिवारके लोगों की तरक्की व खुशहाली की दुआ मांगी. इसके बाद देर शाम चांद देखने के बाद इस्लाम धर्म के गुरुओं द्वारा शनिवार को ईद मनाने का एलान किया गया. शनिवार को गया के गांधी मैदान सहित जिले के सभी मस्जिदों में अलग-अलग समय पर श्रद्धालुओं द्वारा ईद की नमाज पढ़ी जायेगी. ईद को लेकर जहां मुस्लिम संप्रदाय के लोगों में उत्सव व खुशी का माहौल है, वहीं जिला प्रशासन ने बेहतर विधि-व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती भी की है. दूसरी तरफ ईद को लेकर बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है. शुक्रवार की देर रात तक खरीदारों की जुटी भीड़ के कारण बाजारों में रौनक बनी रही.
गया जिले के विभिन्न इलाकों व मस्जिदों में ईद की नमाज का वक़्त इस प्रकार है : ईदगाह करबला में सुबह 10:30 बजे, रेलवे मैदान में आठ बजे,जामा मस्जिद में नौ बजे, गांधी मैदान में 8:15 बजे,मदीना मस्जिद करबला में 8:30 बजे, वारिसनगर मस्जिद में नौ बजे, शिया मस्जिद में 10:00 बजे, छोटी मस्जिद सराय में 8:30 बजे, पीर मंसूर मस्जिद में आठ बजे, शहाबुद्दीन मस्जिद में 8:45 बजे, रमना मस्जिद में 8:15 बजे, छत्ता मस्जिद में आठ बजे नमाज अदा की जायेगी़ और भी अन्य जगहों पर नमाज अदा की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement