28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव रहित रेलवे फाटकों पर लगाये जायेंगे सीसी कैमरे

कानून तोड़ते हुए रेलवे फाटक पार करनेवालों पर होगी कार्रवाई गया : गया-धनबाद, गया-पटना, गया-किऊल रेलखंड स्थित मानव रहित रेलवे फाटकों पर सीसीटीवी कैमरेेेे लगाने की योजना बनायी जा रही है. रेलवे अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि वागेश्वरी गुमटी, इश्वरी चौधरी हॉल्ट, खुरखुरा गुमटी, कॉटन मिल गुमटी, चाकंद गुमटी, रसलपुर गुमटी व एफसीआइ […]

कानून तोड़ते हुए रेलवे फाटक पार करनेवालों पर होगी कार्रवाई
गया : गया-धनबाद, गया-पटना, गया-किऊल रेलखंड स्थित मानव रहित रेलवे फाटकों पर सीसीटीवी कैमरेेेे लगाने की योजना बनायी जा रही है. रेलवे अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि वागेश्वरी गुमटी, इश्वरी चौधरी हॉल्ट, खुरखुरा गुमटी, कॉटन मिल गुमटी, चाकंद गुमटी, रसलपुर गुमटी व एफसीआइ गुमटी सहित अन्य गुमटियों पर सीसीटीवी कैमरेे लगाये जायेंगे, ताकि घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिन-प्रतिदिन बढ़ती हुई वाहनों की संख्या की वजह से रेलवे क्रॉसिंग पर गेटमैन को फाटक बंद करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कई बार फाटक बंद होने से पूर्व अपना वाहन जल्दबाजी में निकालने के चक्कर में वाहन चालक या तो फाटक को तोड़ देते हैं, या फिर गेटमैन से बहस कर लेते हैं. यही नहीं बहस करते-करते गेटमैन के साथ मारपीट भी कर देते हैं. कुछ शरारती तत्वों के द्वारा गेटमैन से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी जाती है.
सीसीटीवी कैमरेेेे से होगी निगरानी : उक्त रेलवे फाटकों पर लगाये जाने वाले कैमरे से गेटमैन की लापरवाही भी उजागर हो सकेगी. अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन आने से पहले गेटमैन फाटक को बंद कर देते है. ट्रेन गुजरने के बाद दो मिनट के अंदर फाटक को खोल दिया जाना है. लेकिन,फाटक के पांच मिनट या इससे ज्यादा समय तक बंद रहने पर लोगों द्वारा हंगामा किया जाता है.
गेटमैन की लापरवाही के कारण ही यात्रियों द्वारा हंगामा किया जाता है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सीटीवीटी कैमरे में कैद गतिविधियों की समीक्षा हर सप्ताह की जायेगी. इस दौरान लापरवाही करनेवालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
जिन रेलवे फाटकों पर लगायेेेे जायेंगे कैमरे
वागेश्वरी गुमटी, इश्वरी चौधरी हॉल्ट, खुरखुरा गुमटी, कॉटन मिल गुमटी, चाकंद गुमटी, रसलपुर गुमटी व एफसीआइ गुमटी सहित रेलवे फाटकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कैमरा लग जाने के बाद गुमटी के पास चोरी, छिनतई, डकैती व लूटपाट की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा. आये दिन इन गुमटियों पर अज्ञात अपराध छिनतई व लूटपाट कर फरार हो जाते थे. लेकिन, अब सीसीटीवी कैमरेेेे के माध्यम से अपराधियों की पहचान हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें