गया : जामुन तोड़ने को लेकर हुए दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन महिला समेत आठ लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मेडिकल थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में जामुन तोड़ने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये.
Advertisement
मेडिकल थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव की घटना
गया : जामुन तोड़ने को लेकर हुए दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन महिला समेत आठ लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मेडिकल थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में जामुन तोड़ने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये. इसमें […]
इसमें एक पक्ष से गाजीपुर गांव के रहनेवाले राजेंद्र मांझी के 18 वर्षीय बेटे रंजीत कुमार, इसी गांव के रहनेवाले विनोद मांझी के 20 वर्षीय बेटे दीपक कुमार, इसी गांव के रहनेवाले 25 वर्षीय अशोक कुमार, मीना देवी, सोनिया देवी व किरण देवी घायल हो गये. इधर दूसरे पक्ष से सदानंद प्रसाद व नंदलाल प्रसाद भी घायल हुए हैं. पहले पक्ष के लोगों का आरोप है कि सरकारी जमीन में जामुन का पेड़ होने के बाद भी दबंगई के बल पर तोड़ने से मना करते हैं.
जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि जामुन उनके जमीन में प्रथम पक्ष के लोग जबर्दस्ती तोड़ने पहुंचते हैं. इस बात को लेकर शनिवार की शाम दोनों पक्ष के लोग आपस में भीड़ गये. पहले गाली-गलौज फिर दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. इस संबंध में मेडिकल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि दोनों ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement