15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने चार साथियों के साथ इनामी नक्सली गिरफ्तार

गया : कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी द्वारा ही मालिक से नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगे जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें 25 हजार का इनामी नक्सली भी शामिल है. इन्होंने पूछताछ में नालंदा में काम कर रही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से […]

गया : कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी द्वारा ही मालिक से नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगे जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें 25 हजार का इनामी नक्सली भी शामिल है. इन्होंने पूछताछ में नालंदा में काम कर रही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से 50-50 हजार रुपये चार बार लेवी लेने की बात

अपने चार साथियों…
कबूल की है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि शहर के आसपास चल रही विभिन्न योजनाओं में काम कर रहीं कंस्ट्रक्शन कंपनियों से नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने की सूचनाएं मिल रही थीं. इस मामले में टीम गठित कर जांच कराने पर सामने आया कि कंपनी में काम करनेवाला मुंशी ही नक्सली संगठनों के नाम पर लेवी की वसूली अपने साथियों से करा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर विभिन्न जगहों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगनेवाले पहले नक्सली संगठनों के लिए काम कर चुके हैं.
इसलिए नक्सलियों द्वार लेवी मांगने के तौर-तरीके उन्हें मालूम हैं. आरएएसई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो बोधगया में जमुने नदी पर पुल बना रही है, उससे भी इन्हीं कथित नक्सलियों ने लेवी की मांग की थी. इस मामले में बोधगया थाने में 268/18 कांड संख्या दर्ज कराया गया है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से लेवी मांगने के लिए यूज किये जाने वाले पांच मोबाइल, नक्सली पर्चा व दो बाइक बरामद की गयी हैं.
एक को पकड़ा, सब कुछ आ गया सामने
एसएसपी ने बताया कि सबसे पहले पुलिस दो मुहान से सुधीर कुमार उर्फ गौतम दास को गिरफ्तार किया. उसने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों व चचेरे भाई अनिल दास के साथ मिल कर लेवी वसूलने का काम करता था.
जांच के क्रम में गुरुआ थाना क्षेत्र के ढीबर गांव के रहनेवाले रामकेशर प्रसाद के बेटे नवीन कुमार को पूछताछ के लिए उठाया गया. नवीन ने स्वीकार किया कि अनिल दास द्वारा लेवी के लिए इस्तेमाल किये गये लेटर पैड उसके द्वारा ही लिख कर दिये गये थे. सुधीर कुमार मोबाइल फोन से कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से लेवी मांगता था और लेवी नहीं देने पर काम बंद कराने की धमकी देता था. लेवी वसूले जाने पर सुधीर ही कंपनी से पैसा लेकर खुद ही नक्सलियों के नाम पर रख लेता था.
नालंदा की कंपनी से वसूल चुका था दो लाख
एसएसपी ने बताया कि डोभी-पटना फोर लेन में काम कर रही आईएल एंड एफएस कंपनी से नक्सली जोनल कमांडर के विपिन शर्मा के नाम पर लेवी की मांग की गयी थी. इसके साथ ही नालंदा के श्रेयांस कंस्ट्रक्शन कंपनी से भी पांच लाख रुपये लेवी मांगी थी. उन्होंने बताया कि नालंदा की कंपनी से दो लाख रुपये वसूल भी कर लिये थे. कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करनेवाले मुंशी द्वारा लेवी का पत्र मालिक को दिया जाता था. श्रेयांस कंपनी को अरविंद कुमार ने अपने बेटे पंकज कुमार के माध्यम से पोकलेन ड्राइवर को लेवी का पर्चा दिया था. इस घटना में कई लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है.
जिनकी हुई गिरफ्तारी
लेवी वसूलने के मामले में आंती थाना क्षेत्र के कोराप गांव के रहनेवाला सुधीर दास उर्फ गौतम, इसी गांव के अनिल दास उर्फ सुनील उर्फ अमरेंद्र कुमार, गुरुआ थाना क्षेत्र के ढीबर गांव के रहनेवाले नवीन कुमार, परैया थानाक्षेत्र के पुनाकला के रहनेवाले अरविंद कुमार व उनके बेटे पंकज को गिरफ्तार किया गया है. इनमें सुधीर कुमार व अनिल दास पर आंती, कोंच व बोधगया थाने में कई मामले दर्ज हैं. नक्सली अनिल दास पर तो सरकार ने 25 हजार रुपये इनाम भी घोषित कर रखा था.
गया शहर के आसपास काम करा रही कंपनियों से मांगते थे लेवी
एक आरोपित कंस्ट्रक्शन कंपनी में ही मुंशी का कर रहा था काम
आरोपितों से पांच मोबाइल फोन, नक्सली पर्चा व दो बाइक बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें