30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के अंदर घुस कर की फायरिंग, बाल बाल बचे लोग

गया : लहेरिया टोला स्थित एक दुकान व सरेशाम घर में घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपराधी युवक ने दहशत फैला दी. आसपास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही युवक फायरिंग कर भाग गया. इस घटना के पीछे लड़की को ब्लैकमेल कर पैसा वसूलने का मामला सामने आ रहा है. घटना की सूचना […]

गया : लहेरिया टोला स्थित एक दुकान व सरेशाम घर में घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपराधी युवक ने दहशत फैला दी. आसपास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही युवक फायरिंग कर भाग गया. इस घटना के पीछे लड़की को ब्लैकमेल कर पैसा वसूलने का मामला सामने आ रहा है.
घटना की सूचना पर मौका ए वारदात पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गोलीबारी करनेवाले युवक के घर पर छापेमारी की. साथ ही लहेरिया टोला सड़क किनारे आरोपित युवक की बाइक को पुलिस ने जब्त कर ली. ताबड़तोड़ फायरिंग करनेवाले युवक की सारी हरकत पास की दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटना कोतवाली थाना से महज 200 मीटर की पूरी हुई है.
बताया जाता है कि राजकुमार मालाकार उर्फ छोटे मालाकार अपने बेटे राहुल मालाकार के साथ दुकान पर बैठे थे. बुधवार की शाम करीब आठ बजे मुहल्ले के ही रहनेवाले विजय मालाकार का लड़का दीपक मालाकार उनके पास पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. गाली-गलौज का विरोध जब राज कुमार मालाकार व उनके बेटे ने की, तो दीपक पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने लगा. अपराधी की गोली से बचने के लिए दोनों घर के अंदर घुस गये लेकिन दीपक वहां भी पहुंच गया और करीब छह राउंड फायरिंग की. घर के लोग फायरिंग में बाल-बाल बच गये.
ब्लैकमेल कर दीपक वसूल चुका था लाखों रुपये
राजकुमार मालाकार उर्फ छोटे मालाकार ने बताया कि उनकी लड़की को ब्लैकमेल कर मुहल्ले के ही रहनेवाले विजय मालाकार का बेटा दीपक मालाकार पैसा वसूल रहा था. यह सिलसिला बहुत दिनों चल रहा था. आरोप है कि ब्लैकमेल कर उनकी लड़की से लाखों रुपये दीपक ऐंठ चुका था. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी, तो पैसा देना बंद करने को कहा गया.
इससे बौखला कर दीपक ने पूर्व में कई बार नशे की हालत में गाली-गलौज भी की थी. मामले को घरवाले आयी गयी बात कह कर टालते जा रहे थे. उन्होंने बताया कि दीपक का संबंध अपराधी प्रवृत्ति के लड़कों के साथ होने के कारण डर भी लगता था. इसलिए अबतक पुलिस के पास शिकायत नहीं की. बुधवार को भी वह गाली-गलौज करने पहुंचा. उसकी बार-बार के इस हरकत से अजीज होकर विरोध करना पड़ा, तो दीपक ने गोली उनके व परिवार के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि लहेरिया टोला में फायरिंग की सूचना पर तुरंत पुलिस पहुंच कर जांच की है. राजकुमार मालाकार के बेटे राहुल मालाकार ने दीपक मालाकार पर गोलीबारी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपित दीपक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें