Advertisement
निबंधित बेरोजगारों को मिलेगी प्राथमिकता
गया : श्रम संसाधन विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2018-19 में लगने वाले नियोजन मेले में एनसीएस पोर्टल(नेशनल कैरियर सर्विस) पर निबंधित बेरोजगारों को जॉब में प्राथमिकता दी जायेगी. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक संजय कुमार सिन्हा बताते हैं कि एनसीएस पोर्टल का लाभ ज्यादा-से-ज्यादा बेरोजगारों को दिलाने के उद्देश्य से यह कदम […]
गया : श्रम संसाधन विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2018-19 में लगने वाले नियोजन मेले में एनसीएस पोर्टल(नेशनल कैरियर सर्विस) पर निबंधित बेरोजगारों को जॉब में प्राथमिकता दी जायेगी. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक संजय कुमार सिन्हा बताते हैं कि एनसीएस पोर्टल का लाभ ज्यादा-से-ज्यादा बेरोजगारों को दिलाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि इस पोर्टल पर निबंधित कितने बेरोजगारों को नौकरी मिली.
एनसीएस पोर्टल को लेकर जागरूकता की कमी : एनसीएस सेवा को शुरू हुए दो साल हो चुके हैं. लेकिन अब भी इस सेवा का प्रचार-प्रसार जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले बेरोजगार छात्र व छात्राओं के बीच कम हैं. सहायक निदेशक संजय कुमार कहते हैं कि इसके लिए समय-समय पर लगने वाले नियोजन मेला के जरिये बेरोजगारों को इसकी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा जो बेरोजगार केंदुई स्थित कार्यालय में जॉब से संबंधित जानकारी लेने पहुंचते हैं, उन्हें भी इस सेवा से जोड़ा जाता है.
559 निबंधित बेरोजगारों को मिल चुकी है जाॅब : हालांकि वित्तीय वर्ष 2017-18 में एनसीएस पोर्टल पर निबंधित 559 बेरोजगारों को नियोजन मेला के जरिये नौकरी मिली है. लेकिन उस समय एनसीएल पोर्टल पर निबंधित बेरोजगारों को प्राथमिकता दिये जाने संबंधी कोई सरकारी निर्देश नहीं थे. पूर्व की तरह मेला में पहुंच रहे सभी बेरोजगारों को प्राथमिकता देना था. गौरतलब है कि जिले में एनसीएस से 33 हजार 424 बेरोजगार निबंधित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement