गया : चंदौती थाने के मुखबिर चंदन कुमार सिन्हा के अपहरण मामले में आरोपित बनाये गये अलीपुर के रहनेवाले गुड्डू चौधरी ने एसीजेएम-1 कोर्ट में बुधवार को सरेंडर कर दिया. चंदौती थाने की पुलिस गुड्डू चौधरी को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गयी है. चंदौती थानाध्यक्ष चंद्रभानु ने बताया कि गुड्डू चौधरी एक-दो दिनों के अंदर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. जानकारी के अनुसार, टेक्निकल सेल व जिला पुलिस के नेतृत्व में गुड्डू की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गयी थी. चंदन अपहरण कांड की गुत्थी पुलिस के लिए हाल के दिनों में चुनौती बन गयी है.
गुड्डू के सरेंडर करने के बाद पुलिस पदाधिकारियों को अब अपहरण की गुत्थी सुलझने में कुछ हद तक आसानी हो सकती है. 22 मार्च को 35 वर्षीय चंदन कुमार सिन्हा को बाइक समेत अपहरण कर लिया गया था. चंदन के परिजनों व आसपास के लोगों ने अपहरण के विरोध में 23 मार्च को गया-पटना रोड जाम कर दिया था.
इसके बाद पुलिस हरकत में आयी थी, परिजनों ने कंडी नवादा के रहनेवाले गुड्डू चौधरी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. चंदन की बाइक भी अब तक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. चंदन के मोबाइल का अंतिम लोकेशन पुलिस को बुनियादगंज थाना क्षेत्र के फल्गु नदी साइड का मिला था. पुलिस व गांव के लोग नदी में कई दिनों खाक छानते रहे थे. पिछले दिनों चंदन के परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया. पुलिस विधि-व्यवस्था डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर मामले की जांच कर रही है.