23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना विश्वविद्यालय में लंबे समय तक प्रोवीसी रहे प्रो रंजीत कुमार वर्मा

गया : मगध विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र के शिक्षक प्रोफेसर रंजीत कुमार वर्मा को मुंगेर विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है. सोमवार को राजभवन ने राज्य में नवगठित तीन विश्वविद्यालय पाटलिपुत्र, मुंगेर व पूर्णिया के कुलपति के नामों की घोषणा की. प्रोफेसर वर्मा को मुंगेर विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी दी गयी है. इससे पहले प्रोफेसर वर्मा […]

गया : मगध विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र के शिक्षक प्रोफेसर रंजीत कुमार वर्मा को मुंगेर विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है. सोमवार को राजभवन ने राज्य में नवगठित तीन विश्वविद्यालय पाटलिपुत्र, मुंगेर व पूर्णिया के कुलपति के नामों की घोषणा की. प्रोफेसर वर्मा को मुंगेर विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी दी गयी है. इससे पहले प्रोफेसर वर्मा पटना विश्वविद्यालय में लंबे समय तक प्रो वीसी रहे हैं. प्रोफेसर वर्मा ने कहा यह उनका सौभाग्यपटना विवि में…

है कि उन्हें राजभवन व राज्य सरकार ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. प्रो वर्मा ने बताया कि जब वह पटना विश्वविद्यालय में प्रतिकुलपति थे तब उन्होंने बिहार के विश्वविद्यालयों में सीबीसीएस पाठ्यक्रम लागू करवाने में अग्रणी भूमिका निभायी थी. विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में ऑटोमेशन और पुस्तकालयों में ई-लाइब्रेरी की योजना बनाने में भी उनका योगदान रहा है. प्रो वर्मा थर्मल वैज्ञानिक हैं व पिछले दिनों इंफाल में आयोजित इंडियन साइंस कांग्रेस के 105वें वार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में शिरकत की थी व पुरस्कार सत्र की अध्यक्षता भी की थी.
उपलब्धियों का है खजाना : प्रोफेसर वर्मा के पास रसायन शास्त्र के अलावा भूगोल और पर्यावरण के क्षेत्र में काम काज व उपलब्धियों का खजाना है. गया शहर में ही प्रोफेसर वर्मा ने कई प्रयोग किये. उदाहरण के तौर पर ब्रह्मयोनि पहाड़ पर पानी को स्टोर करने की प्लानिंग उनके ही दिमाग की उपज थी. उन्होंने शहर में गिरते जलस्तर पर हमेशा चिंता जतायी और उसे कंट्रोल करने के कई उपाय भी बताये. प्रोफेसर वर्मा साइंटिफिक कमीशन के उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा वह इंटरनेशनल काॅनफेडरेशन फाॅर थर्मल एनालिसिस के सचिव भी रह चुके हैं. प्रोफेसर वर्मा बिहार साइंस एकेडमी के कनवेनर भी हैं. वह कई अंतरराष्ट्रीय साइंस मैगजीन के गेस्ट एडीटर भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें