गया: प्रमंडलीय कार्यालय में कार्यरत प्रशाखा पदाधिकारी (राजस्व) 58 वर्षीय राम गोपाल शर्मा की मौत शुक्रवार की दोपहर ड्यूटी के दौरान हर्ट अटैक से हो गयी. वह मूलत: गया शहर के ब्राह्नाणी घाट मुहल्ले के रहनेवाले थे. लेकिन, बिहार प्रशासनिक सेवा की नौकरी में आने के बाद अपने परिवार के साथ पटना के राजवंशी नगर मुहल्ले रह रहे थे.
श्री शर्मा की बहन रिटायर्ड शिक्षिका राज लक्ष्मी देवी शहर के गांगो बिगहा के पास एलआइजी-164 में रहती हैं और भाई कृष्ण गोपाल शर्मा, शिव गोपाल शर्मा व आनंद गोपाल शर्मा गया शहर में ही रहते हैं. जानकारी के अनुसार, राम गोपाल शर्मा प्रतिदिन पटना से गया आकर ड्यूटी करते थे. शुक्रवार को उन्हें कार्यालय में अचानक हर्ट अटैक हुआ. आयुक्त आरके खंडेलवाल व अन्य अधिकारियों के प्रयास से उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, उनके शव को उनकी बहन के घर पर रखा गया है.
उनकी पत्नी कनक लता शर्मा, बड़े बेटे नील गोपाल शर्मा (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) व छोटे बेटे वेणु गोपाल शर्मा को उनकी मौत की सूचना दे दी गयी है. श्री शर्मा के छोटे भाई शिव गोपाल शर्मा ने बताया कि परिवार के लोगों के आने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा कि उनका दाह संस्कार गया में होगा या पटना में. उन्होंने बताया कि वह करीब चार माह पहले प्रोन्नति पाकर गया स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में प्रशाखा पदाधिकारी (राजस्व) के रूप में योगदान दिया था. इसके पहले वे पटना स्थित सचिवालय में शिक्षा विभाग में कार्यरत थे. गया स्थानांतरित होने के बाद से वह तनाव में चल रहे थे. शारीरिक रूप से भी वह स्वस्थ नहीं थे. वह प्रतिदिन पटना से आते-जाते थे.
निधन पर जताया शोक
प्रशाखा पदाधिकारी के निधन पर आयुक्त के सचिव गिरिजेश प्रसाद श्रीवास्तव, उपनिदेशक (स्वास्थ्य) राजेंद्र प्रसाद, उपनिदेशक (कल्याण) सुनील कुमार कर्ण, संयुक्त कृषि निदेशक विनोद कुमार, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी संजय कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी आदित्य कुमार पोद्दार, प्रधान आप्त सचिव मुनेश्वर प्रसाद चौधरी, सहायक (राजस्व) संजय कुमार, प्रभारी गोपनीय शाखा सहायक हरि कीर्तन, जफर आलम, सिकंदर दास, गणोश ठाकुर, सुरेश भगत, कुमार ब्रजलाल, अरुण पांडे, रसीद अली, अनिल कुमार वर्मा, रमेश कुमार, जगदीश प्रसाद, मोहम्मद कमरान, आनंद मोहन प्रसाद, श्रीराम प्रसाद, अमरनाथ, रामाशंकर अवस्थी, दीना नाथ सिंह, मोहम्मद जाहिद हुसैन, अलख नाथ व सहायिका अमिता कांत आदि ने शोक जताया है.