Advertisement
बिहार : संदिग्ध आतंकी की तलाश में जब एनआइए ने मारा मदरसा में छापा
बरहरवा : 20 जनवरी 2018 को बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में मिले तीन शक्तिशाली बम मामले का तार अब साहिबगंज के बरहरवा से जुड़ गया है. रविवार को कोलकाता से आयी आठ सदस्यीय एनआइए की टीम ने बरहरवा थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर स्थित एक मदरसा में संदिग्ध आतंकी की तलाश में छापेमारी की. […]
बरहरवा : 20 जनवरी 2018 को बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में मिले तीन शक्तिशाली बम मामले का तार अब साहिबगंज के बरहरवा से जुड़ गया है.
रविवार को कोलकाता से आयी आठ सदस्यीय एनआइए की टीम ने बरहरवा थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर स्थित एक मदरसा में संदिग्ध आतंकी की तलाश में छापेमारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआइए की टीम ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिला अंतर्गत नाकासीपाड़ा थाना क्षेत्र के हरानगर निवासी अब्दुल अजीज की तलाश में अब्दुल्लापुर मदरसा पहुंची. बताया जाता है कि अब्दुल अजीज उक्त मदरसा में करीब एक वर्ष पूर्व तक पढ़ाई करता था.
फिलहाल अभी वह फरार है. एनआइए की टीम ने मदरसा पहुंचने के बाद वहां मौजूद शिक्षक व विद्यार्थियों से भी अब्दुल अजीज के बारे में पूछताछ की. एनआइए अब्दुल अजीज की तस्वीर व आवश्यक कागजात भी अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि 23 फरवरी 2018 को कोलकाता एसटीएफ ने मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत शमशेरगंज थाना क्षेत्र के धुलियान से जेएमबी (जमात उल मुजाहिद्दीन, बांग्लादेश) नामक आतंकी संगठन के सक्रिय सदस्य नूर आलम उर्फ नूर मोहम्मद को गिरफ्तार किया था. उसी की निशानदेही पर एनआइए की टीम बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के अब्दुल्लापुर स्थित मदरसा पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement