गया : कोबरा बटालियन व बांके बाजार थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने संयुक्त अभियान चला कर बांके बाजार क्षेत्र से छोटा मरांडी समेत चार नक्सलियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. छोटा मरांडी के नाम से प्रसिद्ध राजेंद्र प्रसाद न्यू आरसीसी नक्सली संगठन का संस्थापक सदस्य बताया जाता है. संयुक्त अभियान के दौरान बांकेबाजार थाना क्षेत्र के पहचम, रोशनगंज थाना क्षेत्र के बिहरगईं टोला डुमरीगढ़ में छापेमारी की गयी. इस संबंध में एसपी (नक्सल अभियान) अरुण कुमार ने बताया कि पिछले दिनों रोशनगंज थाना क्षेत्र स्थित गंगटा नहर के सफाई कार्य में लगे पोकलेन को जलाने, ईंट भट्ठे पर मजदूर के साथ मारपीट, लेवी वसूलने सहित अनुमंडल क्षेत्र के कई नक्सली घटनाओं में संलिप्तता को लेकर कोबरा व बांकेबाजार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की.
इस दौरान रोशनगंज थाना क्षेत्र के बिहारगाईं के राजेंद्र प्रसाद, बिहारगाईं टोला डुमरीगढ़ के अरविंद मंडल, बांकेबाजार थाना क्षेत्र के पचमह गांव के पंकज कुमार व डुमरिया थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव के श्रवण पासवान को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से दो थर्नट, एक कट्टा, 24 कारतूस, पांच मोबाइल, 25 लीटर महुआ शराब व एक बाइक बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने दर्जनों मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. वहीं, ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार राजेंद्र प्रसाद, अरविंद मंडल, पंकज कुमार व श्रवण पासवान लेवी आदि की मांग में संलिप्त रहते थे.
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी के बिहार सरकार पर लगाये संगीन आरोपों से गरमायी सियासत, राजद के अंदर भी हलचल तेज