22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता अभिषेक का 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

मेडिकल थाने की पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच गया : शहर के कलेर मुहल्ले से मंगलवार को गायब हुआ 13 वर्षीय अभिषेक कुमार का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजन व मेडिकल थाने के पुलिसकर्मी अभिषेक को खोजने में जुटे हैं. अभिषेक के पिता राजीव रंजन कुमार उर्फ […]

मेडिकल थाने की पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच

गया : शहर के कलेर मुहल्ले से मंगलवार को गायब हुआ 13 वर्षीय अभिषेक कुमार का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजन व मेडिकल थाने के पुलिसकर्मी अभिषेक को खोजने में जुटे हैं. अभिषेक के पिता राजीव रंजन कुमार उर्फ पिंटू ने बताया कि वह वाराणसी में सेना में तैनात हैं. सूचना मिलते ही मंगलवार की देर रात घर पहुंचे. उन्होंने बताया कि करीब छह वर्ष पहले कलेर में मकान बनाया, जहां उनके दो बच्चे व पत्नी रहती है. किसी तरह का मनमुटाव आसपास के लोगों से नहीं है. छोटा बेटा अभिषेक अपनी मां से पांच सौ रुपये लेकर कलेर-चपरदह रोड स्थित एक दुकान में खुदरा कराने निकला था, लेकिन लौट कर घर नहीं आया.
जहानाबाद है पैतृक घर : राजीव रंजन कुमार उर्फ पिंटू मूल रूप से जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के खसखोरी गांव के रहनेवाले हैं. यहां बच्चों को पढ़ाने के इरादे से मकान बना कर रह रहे हैं. बच्चे के दोस्तों के साथ कहीं जाने की भी आशंका जतायी जा रही है. इधर, मेडिकल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने अभिषेक के घर में मौजूद मोबाइल में लगे चारों सिमों का नंबर लिया है, ताकि घटना के एक दिन पहले का कॉल डिटेल निकाल कर कुछ जानकारी हासिल की जा सके.
बच्चे को जल्द किया जायेगा बरामद : मेडिकल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि कलेर मुहल्ले से लापता हुए बचे का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. जल्द ही बच्चे का पता लगा कर उसे बरामद कर लिया जायेगा.
साथियों से भी की गयी पूछताछ
ज्ञान भारती स्कूल में अभिषेक सातवीं क्लास का छात्र है. पुलिस ने स्कूल के साथियों से भी पूछताछ की है. मुहल्ले में भी अभिषेक के हम उम्र के बच्चों से पूछताछ की गयी है. घरवालों का कहना है कि मंगलवार की शाम तक जिस दुकान पर अभिषेक खुदरा कराने गया, दुकानदार ने भी उसके आने की बात कही. बाद में जब दुकानदार को अभिषेक का फोटो दिखाया गया, तो उन्होंने अभिषेक के दुकान पर आने की बात से इन्कार कर किया. इसके बाद परिजनों में तरह-तरह की आशंकाएं उत्पन्न होने लगी हैं. पुलिस भी सारे बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें