केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों को दी गयी ट्रेनिंग
Advertisement
बच्चों की मनोवृत्ति समझें : जेम्स जॉर्ज
केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों को दी गयी ट्रेनिंग गया : शहर के बागेश्वरी रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय वन के परिसर में नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयोजित 10 दिवसीय अभिविन्यास पाठ्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए क्रेन मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य जेम्स जॉर्ज ने कहा कि किसी भी स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के लिए […]
गया : शहर के बागेश्वरी रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय वन के परिसर में नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयोजित 10 दिवसीय अभिविन्यास पाठ्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए क्रेन मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य जेम्स जॉर्ज ने कहा कि किसी भी स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. प्रारंभिक कक्षाओं में बच्चे कम उम्र के होते हैं. हर बच्चे में अपनी-अपनी प्रतिभा होती है. कोई पढ़ने में ज्यादा रुचि लेता है, तो कोई खेल-कूद में ज्यादा लगाव रखता है. इस दौरान किसी भी बच्चे की प्रतिभा कुंठित नहीं हो, इस पर विशेष ध्यान रहें. बच्चों की मनोवृति समझना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. जिस शिक्षक ने बच्चों की मनोदशा को अच्छी तरह से पढ़ लिया, वे बेहतर शैक्षणिक माहौल देने में सफल हो जाते हैं.
बेहतर सोसाइटी बनाने में शिक्षकों का अहम रोल : इस समारोह का दीप जला कर उद्घाटन करते हुए गौतम बुद्ध महिला कॉलेज के प्राचार्या डॉ (श्रीमति) उषा राय ने कहा कि बेहतर सोसाइटी तैयार करने में शिक्षकों को बहुत ही अहम रोल है. लेकिन, बेहतर सोसाइटी तभी तैयार होगा, जब बच्चों को बेहतर पढ़ाई-लिखाई का माहौल मिलेगा. उन्होंने अपने बचपन के दिनों की बात को याद करते हुए कहा कि प्रारंभिक शिक्षा देने वाले शिक्षकों को रोल बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. प्रारंभिक शिक्षा के दौरान जीवन से गुजरनेवाले शिक्षक व उनकी बातों को कोई भी स्टूडेंट्स वर्षों तक याद करता है.केंद्रीय विद्यालय वन के प्राचार्य अंजनी कुमार ने प्रशिक्षु शिक्षकों को केंद्रीय विद्यालय से संबंधित कोड ऑफ कंडक्ट के बारे में अवगत कराया. प्राचार्य ने कहा कि प्रशिक्षण कोर्स में हर बिंदुओं पर गौर करें. आपके जीवन में इन सभी बातों का बहुत ही अहम रोल रहेगा. इस दौरान केंद्रीय विद्यालय सोनपुर के प्राचार्य एसके राजू, केंद्रीय विद्यालय, गया (टू) के प्राचार्य बीके बचले, केंद्रीय विद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी नवीन कुमार झा व डॉ आर बानो ने प्रशिक्षु शिक्षकों को कई बिंदुओं पर टिप्स दिये. इस प्रशिक्षण कोर्स में 37 नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement