गया: शहर में राय काशी नाथ मोड़ पर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में सर्विस मैनेजर के पद पर तैनात एक युवती के अपहरण की प्राथमिकी सिविल लाइंस थाने में उनके पिता ने दर्ज करायी है. युवती के पिता सिविल लाइंस थाने के नगमतिया कॉलोनी के रहनेवाले हैं. वह शहर के एक कॉलेज में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं. पिता ने इस मामले में मोहम्मद साजिद, अजहर जमां और आरा जिले के बिहियां निवासी सचिन गुप्ता को नामजद आरोपित बनाया है. सचिन गुप्ता का एक ठिकाना पटना स्थित बोरिंग रोड भी है.
इस मामले में पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी सर्विस मैनेजर रूप में बैंक में तैनात थी. बैंक में एकाउंट खोलने के दौरान मोहम्मद साजिद से दोस्ती हुई. लेकिन, जब बेटी उससे दूरी बनाने लगी, तो वह धमकी देने लगा और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. इसी बीच वह बैंक के एक ट्रेनिंग कार्यक्रम में शरीक होने व अपना इलाज कराने के लिए 19 फरवरी को कोलकाता गयी.
बेटी ने बताया कि मोहम्मद साजिद व अजहर जमां उसका पीछा करते हुए कोलकाता आये और उसे धमकी दी. उसी समय इन दोनों युवकों से छुटकारा दिलाने के लिए सचिन गुप्ता उसके संपर्क में आया. इसके बाद उनकी बेटी से मोबाइल से संपर्क टूट गया. उसके पिता ने बताया कि मोहम्मद साजिद ने फोन पर उन्हें धमकी दी कि अपनी बेटी को खो दोगे. इसी बीच सचिन गुप्ता ने भी नौ व 10 मई को
उन्हें धमकी दी कि उनकी बेटी उसके कब्जे में है और उसके कब्जे में ही रहेगी.
11 मई को उनकी बेटी ने फोन कर बताया कि सचिन गुप्ता उसे जबरदस्ती कमरे में बंद किये हुए हैं. इसी बीच मालूम हुआ कि अजहर जमां ने उनकी बेटी का टिकट कटा कर सियालदह राजधानी एक्सप्रेस पर गया आने के लिए बैठा दिया है, लेकिन गया आने के बाद उनकी बेटी को ट्रेन से उतार कर गायब कर दिया. इधर, इस संबंध में सिविल लाइंस थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है.
इस कांड के आरोपित मोहम्मद साजिद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, लेकिन कई बिंदुओं पर पूछताछ करने के बाद स्पष्ट हुआ कि मोहम्मद साजिद व युवती एक दूसरे से परिचित थे. लेकिन, युवती कहीं शादी कर ली है और वैवाहिक जीवन गुजार रही है. मोहम्मद साजिद से पूछताछ कर पुलिस पूरी तरह संतुष्ट है. उसे पूछताछ कर रिहा कर दिया गया. अब उस युवक का पता लगाया जा रहा है, जिसके पास युवती है. युवती को गया लाकर कोर्ट में बयान दर्ज कराया जायेगा. युवती का सुराग पाने के लिए पटना स्थित सचिन गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी करने की कोशिश की जा रही है.