गया : किऊल-जमालपुर रेलखंड के कजरा-अभयपुर के बीच मंगलवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने 53041 अप हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन में लूटपाट की थी. इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायलों की पहचान पूर्णिया जिले के मो जीशान के बेटे मो छोटू व अजीत कुमार के रूप में हुई थी.
लूटपाट का खुलासा करने के लिए पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की गयी थी. टीम ने पूर्णिया पहुंच कर दोनों युवकों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने ट्रेन लूटपाट की घटना में एफआइआर दर्ज करने से इन्कार कर दिया. दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि ट्रेन में लूटपाट के बारे में उन्हें कुछ मालूम नहीं है. उन्होंने कहा कि पांच की संख्या में कजरा-अभयपुर के बीच अपराधियों ने अचानक यात्रियों पर हमला बोल दिया. विरोध करने पर मारपीट की. जमालपुर रेल एसपी शंकर झा ने बताया कि ट्रेन लूटपाट का खुलासा करने के लिए एक टीम गठित की गयी थी. उक्त टीम को पूर्णिया भेजा गया था. पूरी मामले की जानकारी ली गयी. छानबीन जारी है.