28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भड़के चालक, दोमुहान पुल पर खड़े किये ट्रक

चंदा वसूली के दौरान युवकों ने की मारपीट काफी देर तक एनएच 139 पर लगा रहा जाम दोनों तरफ लग गयी वाहनों की लंबी कतार पुलिस के पहुंचने के बाद शुरू हुआ आवागमन अंबा : एनएच 139 औरंगाबाद-अंबा पथ को दोमुहान पुल के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रकचालकों ने जाम कर दिया. ट्रकचालक चंदा उगाही […]

चंदा वसूली के दौरान युवकों ने की मारपीट

काफी देर तक एनएच 139 पर लगा रहा जाम
दोनों तरफ लग गयी वाहनों की लंबी कतार
पुलिस के पहुंचने के बाद शुरू हुआ आवागमन
अंबा : एनएच 139 औरंगाबाद-अंबा पथ को दोमुहान पुल के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रकचालकों ने जाम कर दिया. ट्रकचालक चंदा उगाही के क्रम में गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगा रहे थे. जानकारी के अनुसार ट्रक चालक गढ़वा जिला के मझियांव निवासी याहिया खां ट्रक संख्या सीजीडीसी-2834 से औरंगाबाद से माल खाली कर लौट रहा था. उसने बताया कि लौटने के क्रम में 25-25 की संख्या में युवकों ने ट्रक रोक दिया और चंदा मांगने लगे. ड्राइवर ने बताया कि वे चंदा के लिए दबाव बना रहे थे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. पिटाई के बाद चालक ट्रक खड़ा कर सड़क पर बैठ गया.
इसके बाद उसके समर्थन में कई ट्रक चालकों ने भी गाड़ी रोक कर सड़क जाम कर दिया. इससे आवागमन अवरुद्ध हो गया. सूचना मिलते ही रिसियप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने ट्रकचालकों को काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम को छुड़ाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामराज सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. चंदा उगाही करनेवालों को हिदायत दी गयी है कि वे सड़क पर वाहन से चंदा उगाही नहीं करें. ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें