गया: औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के इमामगंज प्रखंड के बभंडीह गांव निवासी सुधेश्वर पाठक ने आंगनबाड़ी केंद्र के बूथ सं-102 के मतदानकर्मियों पर उन्हें मताधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा है कि मतदाता कार्ड व मतदाता परची रहने के बाद भी उन्हें व उनकी पत्नी मंगलावती देवी को यह कह कर मतदान करने से रोक दिया गया कि उनके पुत्र आशुतोष पाठक ने लिखित आवेदन दिया है कि यहां उनके मतदान करने का कोई मतलब नहीं है. हालांकि, पूछने पर उन्होंने ने इस बात से इनकार किया.