गया: सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी, जयपुर का प्लेसमेंट में बेस्ट रिकॉर्ड रहा है. हाल में ही अंगरेजी दैनिक अखबार डीएनए ने देश भर के निजी विश्वविद्यालयों की यूजीसी के मापदंडो पर आधारित स्टडी रिपोर्ट जारी की है. इसमें सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी को प्लेसमेंट उपलब्ध करनेवाले संस्थानों में शीर्ष स्थान दिया गया है. यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित विभिन्न कैंपस प्लेसमेंट इवेंट्स व फेयर में 1675 स्टूडेंट्स को जॉब मिले हैं.
देश-विदेश की 269 टॉप आइटी व कोर कंपनीज ने रेगुलर विजिट किये. इनमें इंडियन आर्मी, विप्रो, याहू, इन्फोसिस, बॉस लिमिटेड, वोडाफोन, नोकिया, माइक्रोसॉफ्ट, एचसीएल, रिलायंस, एलएंडटी, आइबीएम, जेके सीमेंट, आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक, सेरेटोन, ताज व मैरिडिट ग्रुप प्रमुख हैं. यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट प्रो डॉ बीवी सोमशेखर ने बताया कि संस्थान के बेस्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड में मुख्य भूमिका यहां के शैक्षणिक एन्वायरमेंट, बेहतरीन सुविधाएं, समर्पित व हाइ क्वालीफाइड टीचिंग स्टाफ के साथ एडवांस कोर्सेज व सिलेबस की है. इसे इंडस्ट्रीज व भविष्य की जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है.
प्रैक्टिकल ज्ञान को वरीयता दी गयी है. यही चीज कंपनियों को लुभाती है. प्लेसमेंट दिलवाने में यहां के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट डिपार्टमेंट की भूमिका भी महत्वपूर्ण है. इस डिपार्टमेंट का उद्योग जगत की प्रमुख कंपनीज के साथ बेहतरीन नेटवर्क है. यह स्टूडेंट्स के लिए ऑन व ऑफ कैंपस प्लेसमेंट के लिए लाइजनिंग करता है और विभिन्न कंपनियों को कैंपस प्लेसमेंट्स के लिए समय-समय पर आमंत्रित करता है.
उन्होंने बताया कि यह यूनिवर्सिटी एकेडमिक पाठ्यक्रम साथ-साथ प्लेसमेंट बेस्ड महत्वपूर्ण कौशल प्रशिक्षण, सेमिनार व वर्कशॉप भी होते हैं. इनमें स्किल डेवलपमेंट, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट व इंडस्ट्रीज की आवश्यक्ता के अनुरूप ट्रेनिंग दी जाती है. उद्योग व शिक्षा जगत के विषय विशेषज्ञ ट्रेनिंग देते हैं. इंटरव्यू आदि के लिए लगातार ट्रेनिंग प्रोग्राम भी प्लेसमेंट डिपार्टमेंट करवाती रहती है. स्टूडेंट्स के लिए करियर काउंसेलिंग व गाइडेंस के विभिन्न कार्यक्रम भी होते हैं.