बोधगया: सीबीएसइ की परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लानेवाले विद्यार्थियों को मंगलवार को ज्ञान भारती आवासीय परिसर में स्कूल प्रबंधन ने प्रतीक चिह्न् देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक शैलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि परीक्षा में अच्छा अंक लाने के लिए निरंतर अभ्यास के साथ ही गुरुजनों पर विश्वास जरूरी है.
शिक्षक उपेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल फोन का जरूरत से ज्यादा उपयोग करने के कारण छात्र-छात्राओं का कीमती समय जाया हो रहा है. बेहतर करियर के लिए पढ़ाई पर ज्यादा समय देने की जरूरत है. स्कूल के छात्रों में सबसे ज्यादा अंक बटोरनेवाले छात्र शुभम कुमार ने कहा कि अगर पक्का इरादा है, तो मंजिल पर पहुंचने में कोई भी बाधा आड़े नहीं आ सकती.
इस मौके पर छात्र शालू सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थियों को एनसीइआरटी की पुस्तकों का गहराई से अध्ययन करना चाहिए. इस दौरान विद्यार्थियों को अच्छे अंक लाने के टिप्स भी दिये गये. प्राचार्य विनोद कुमार भारद्वाज, उप प्राचार्य राजीव कुमार ने भी छात्रों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.