बोधगया: लोकसभा चुनाव में मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगायी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को चुनाव संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ट्रेनिंग का असर एमयू के कामकाज पर दिख रहा है. परीक्षा, स्थापना व अकाउंट शाखा में कर्मचारियों की गैर-मौजूदगी का खामियाजा विद्यार्थियों व उक्त शाखाओं से जुड़े अन्य कामकाजियों को भुगतना पड़ रहा है. एमयू से डिग्री सहित अन्य प्रमाणपत्र लेने के लिए आनेवाले विद्यार्थियों को बैरंग लौटना पड़ रहा है.
उल्लेखनीय है कि एमयू में कार्यरत लगभग सात सौ कर्मचारियों व शिक्षकों को चुनाव में ड्यूटी लगायी गयी है. मतदान को लेकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए उन्हें गया शहर में बनाये गये ट्रेनिंग सेंटरों पर समय देना पड़ रहा है. मगध विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमितेश प्रकाश ने कहा कि चुनाव कार्य में शामिल होना तो ठीक है पर, ट्रेनिंग करने गया जाने के कारण एमयू का कामकाज प्रभावित हो रहा है. अब चुनाव के बाद ही एमयू में सुचारु रूप से कामकाज होने की उम्मीद है.