30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विष्णुपद मंदिर में मत्था टेकने के दौरान चेन व मंगलसूत्र उड़ाया

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो महिला चेन स्नैचर्स को किया गिरफ्तार गया : विष्णुपद मंदिर में भगवान विष्णु की चरणस्थली पर मत्था टेकने के दौरान रविवार को दो महिलाओं ने शातिराना अंदाज में एक तीर्थयात्री के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र निकाल लिया. चेन झपट कर दोनों महिलाएं मंदिर परिसर […]

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो महिला चेन स्नैचर्स को किया गिरफ्तार

गया : विष्णुपद मंदिर में भगवान विष्णु की चरणस्थली पर मत्था टेकने के दौरान रविवार को दो महिलाओं ने शातिराना अंदाज में एक तीर्थयात्री के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र निकाल लिया. चेन झपट कर दोनों महिलाएं मंदिर परिसर में खड़ी अपनी सहयोगी दो महिलाओं को चेन व मंगलसूत्र थमा कर फरार हो गयीं. चेन झपटे जाने पर पीड़ित महिला ने शोर मचाया, तो मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय हुए. बताया जाता है कि चेन व मंगलसूत्र दोनों करीब 20-25 ग्राम के बीच के थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला से घटना की जानकारी ली व सीसीटीवी का फुटेज खंगाला.
इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद उन दोनों महिलाओं को पकड़ लिया, जिन्हें सोने की चेन व मंगलसूत्र महिला चैन स्नैचरों द्वारा सौंपा गया था. पकड़ी गयीं महिलाएं मुगलसराय हथोवा की रहनेवाली बतायी जा रही हैं.
आंध्र प्रदेश से पिंडदान करने आया था तीर्थयात्रियों का दल. विष्णुपद थाने के इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि आंध्र प्रदेश से पिंडदान करने के लिए तीर्थयात्रियों का एक दल विष्णुपद आया हुआ था. पिंडदान के बाद मंदिर के गर्भगृह में भगवान की चरणस्थली पर मत्था टेकने के लिए महिला तीर्थयात्री झुकी, तो उसके सामने खड़ी एक महिला ने बड़ी ही बारीकी से उसके ऊपर अपनी साड़ी का आंचल गिराया और उसके गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र निकाल लिया. इसके बाद तेजी से फरार हो गयी. तीर्थयात्री जब मत्था टेक कर उठी, तो उसने गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र गायब देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया. इस महिला तीर्थयात्री के पंडा अमरनाथ धोकड़ी ने मंदिर समिति से संपर्क किया. समिति के पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय हुए और पुलिस को सूचना मिली. पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज खंगाला और कुछ ही समय उन महिलाओं को पकड़ लिया, जिन्हें चेन स्नैचर महिलाओं ने चेन व मंगलसूत्र थमाया था. लेकिन, पकड़ी गयी महिलाओं के पास से न तो मंगलसूत्र और न ही चेन ही बरामद हुई. गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि जिन महिलाओं ने चेन व मंगलसूत्र सौंपा था, वे वापस लेकर मौके से फरार हो गयीं. इधर, पुलिस ने बताया कि पकड़ी गयी महिला से पूछताछ की जा रही है. फरार महिलाओं की जानकारी जुटायी जा रही है.
शहर में सक्रिय है चेन स्नैचर महिलाओं का गिरोह
शहर में महिला चेन स्नैचरों का गिरोह सक्रिय है. इस बात का प्रमाण सोमवार को विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में महिला तीर्थयात्री के गले से चेन व मंगलसूत्र निकाले जाने की घटना से मिलने लगा है. बताया जाता है कि पहले भी इस तरह की घटना हुई है, जिसमें महिलाएं पकड़ी गयी हैं, जो उत्तर प्रदेश की रहने वाली थीं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि यूपी से चेन स्नैचर महिलाओं का गिरोह शहर में खास-खास मौके पर चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने के लिए आता रहा है. भीड़-भाड़वाले क्षेत्र में वह घटनाओं को अंजाम देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें