इस बाबत बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय में डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, डीडीसी संजीव कुमार सहित सभी केंद्राधीक्षक व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा संपन्न होने के बाद सभी कॉपियों को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय को भेजना है.
इस कारण कॉपियों को भेजने की प्रक्रिया को दुरुस्त करने को लेकर डाक विभाग के भी अधिकारियों को इस टीम में शामिल किया जाये. इस दौरान डीएम ने आयुक्त को बताया कि हर बिंदुओं पर तैयारी की जा रही है. 16 जून को पुन: उनके स्तर से तैयारी की समीक्षा की जायेगी. प्रश्नपत्र वितरण के समय वह स्वयं मौजूद रहेंगे. साथ ही यूपीएससी द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इधर, एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर व बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने की तैयारी की जा रही है. पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी व सिपाहियों की तैनाती की जायेगी.