23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंथन:18 को सात केंद्रों पर होगी यूपीएससी की परीक्षा, परीक्षा में नहीं होगी गड़बड़ी

गया: प्रतियोगी परीक्षाओं को कराने में हाल के दिनों में हुई गड़बड़ी से सबक लेते हुए इस बार जिला प्रशासन संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा को लेकर काफी सचेत है. 18 जून को शहर के सात केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में 2,359 परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं. इस बाबत बुधवार को […]

गया: प्रतियोगी परीक्षाओं को कराने में हाल के दिनों में हुई गड़बड़ी से सबक लेते हुए इस बार जिला प्रशासन संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा को लेकर काफी सचेत है. 18 जून को शहर के सात केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में 2,359 परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं.

इस बाबत बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय में डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, डीडीसी संजीव कुमार सहित सभी केंद्राधीक्षक व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा संपन्न होने के बाद सभी कॉपियों को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय को भेजना है.

इस कारण कॉपियों को भेजने की प्रक्रिया को दुरुस्त करने को लेकर डाक विभाग के भी अधिकारियों को इस टीम में शामिल किया जाये. इस दौरान डीएम ने आयुक्त को बताया कि हर बिंदुओं पर तैयारी की जा रही है. 16 जून को पुन: उनके स्तर से तैयारी की समीक्षा की जायेगी. प्रश्नपत्र वितरण के समय वह स्वयं मौजूद रहेंगे. साथ ही यूपीएससी द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इधर, एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर व बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने की तैयारी की जा रही है. पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी व सिपाहियों की तैनाती की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें