39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नवरात्रि पर पटना- भागलपुर के रास्ते स्पेशल ट्रेन का परिचालन, अवध एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर ठहराव, देखें रुट

Durga Puja 2023: बिहार में नवरात्रि के मौके पर कई स्पेशल ट्रेन के परिचालन हो रहा है. इसी बीच पटना और भागलपुर के रास्ते स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा हुई है. पाटलिपुत्र- हाजीपुर- बरौनी के रास्ते वडोदरा से गुवाहाटी के लिए वन- वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा.

Durga Puja 2023: बिहार में नवरात्रि के मौके पर कई स्पेशल ट्रेन के परिचालन हो रहा है. इसी बीच पटना और भागलपुर के रास्ते स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा हुई है. पटना-भागलपुर- मालदा टाउन के रास्ते सोलापुर एवं मुंबई से गुवाहाटी के लिए एक- एक वन- वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना- भागलपुर- मालदा टाउन के रास्ते सोलापुर एवं मुंबई से गुवाहाटी के लिए एक- एक वन- वे स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा. इसके साथ ही बांद्रा-बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे के इंद्रगढ़ स्टेशन पर अस्थायी ठहराव दिया गया है. पाटलिपुत्र- हाजीपुर- बरौनी के रास्ते वडोदरा से गुवाहाटी के लिए एवं पटना- मोकामा- बरौनी के रास्ते अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिए एक- एक वन- वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा.

पटना-भागलपुर-मालदा टाउन के रास्ते ट्रेन का परिचालन

1. गाड़ी सं. 01095 सोलापुर-गुवाहाटी वन- वे स्पेशल – यह वन- वे स्पेशल सोलापुर से दिनांक 19.05.23 को 12.45 बजे खुलकर दिनांक 20.10.23 को 17.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 21.50 बजे पटना, 22.35 बजे मोकामा 23.40 बजे किउल तथा दिनांक 21.10.23 को 00.50 बजे जमालपुर, 01.30 बजे भागलपुर, 05.40 बजे मालदा टाउन रुकते हुए 18.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी . इस स्पेशल में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक- एक, शयनयान श्रेणी का 10 तथा साधारण श्रेणी का 06 कोच हैं .

2. गाड़ी सं. 01097 सीएसएमटी, मुंबई- गुवाहाटी वन- वे स्पेशल – यह वन- वे स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई से दिनांक 21.10.23 को 11.05 बजे खुलकर दिनांक 22.10.23 को 10.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 13.40 बजे पटना, 15.10 बजे मोकामा, 17.05 बजे किउल, 18.20 बजे जमालपुर, 19.35 बजे भागलपुर, 23.50 बजे मालदा टाउन रुकते हुए दिनांक 23.10.23 को 13.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी . इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 02 तथा साधारण श्रेणी का 16 कोच होंगे .

Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा पर गुलाबी ठंड का दिखेगा असर, जानिए अपने शहर के मौसम का मिजाज
बांद्रा अवध एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर ठहराव

बांद्रा टर्मिनस और बरौनी के बीच चलायी जा रही गाड़ी सं. 19037/ 19038 बांद्रा- बरौनी- बांद्रा अवध एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे के इन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर नवरात्रि मेला के अवसर पर दिनांक 19.10.23 से 23.10.23 तक 02 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

गाड़ी सं. 19037 बांद्रा- बरौनी एक्सप्रेस अवध एक्सप्रेस 13.15 बजे इन्द्रगढ़ पहुंचेगी और 13.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी . इसी तरह गाड़ी सं. 19038 बरौनी- बांद्रा अवध एक्सप्रेस 11.06. बजे इन्द्रगढ़ पहुंचेगी और 11.08 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .

Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा में सीने पर कलश स्थापित कर भक्ति में लीन है श्रद्धालु, कठिन साधना की देखें तस्वीरें
स्पेशल ट्रेन का परिचालन

1.) गाड़ी सं. 09103 वडोदरा-गुवाहाटी वन-वे स्पेशल – यह वन-वे स्पेशल वडोदरा से दिनांक 20.10.23 को 23.25 बजे खुलकर दिनांक 22.10.23 को 01.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 03.35 बजे बक्सर, 05.00 बजे आरा, 05.35 बजे दानापुर, 05.50 बजे पाटलिपुत्र, 06.30 बजे हाजीपुर, 08.00 बजे बरौनी रुकते हुए 23.10.23 को 01.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी . इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक तथा शयनयान श्रेणी का 18 कोच होंगे .

2.) गाड़ी सं. 09413 अहमदाबाद- गुवाहाटी वन- वे स्पेशल – यह वन-वे स्पेशल अहमदाबाद से दिनांक 20.10.23 को 18.30 बजे खुलकर दिनांक 22.10.23 को 03.15 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 04.31 बजे बक्सर, 06.15 बजे पटना, 06.55 बजे बख्तियारपुर, 07.32 बजे मोकामा एवं 09.20 बजे न्यू बरौनी जं. रुकते हुए दिनांक 23.10.23 को 01.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी . इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक तथा शयनयान श्रेणी का 18 कोच होंगे.

Also Read: पटना मेमू समेत चार जोड़ी ट्रेनों का इस स्टेशन से होगा परिचालन, कई ट्रेनें हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का फैसला

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने सेपेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा से जुड़ी जानकारी को साझा किया है. बता दें कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के देखते हुए रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है. दुर्गा पूजा के अवसर पर लोग अपने घर वापस आ रहे हैं. इस कारण रेलवे स्टेशनों से लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ है. वहीं, छठ में यात्रियों की और अधिक भीड़ होगी. इसे देखते हुए रेलवे के द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की गई है. इससे पहले भी समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर- हाजीपुर- पाटलिपुत्र- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन की शुरुआत की गई है. साथ ही नवरात्रि मेला के अवसर पर मैहर स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें