13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधोपट्टी में दो जगह धंसा बागमती का तटबंध, अहियारी व बिरने गांव के कई घरों में घुसा पानी

केवटी प्रखंड की माधोपट्टी पंचायत में गुरुवार को बागमती नदी का पश्चिमी तटबंध दो स्थानों पर धंस गया. इससे पानी धीरे-धीरे निकल कर गांव में फैलने लगा. यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी. कुछ देर के लिए गांव में अफरा-तफरी मच गयी. सजग ग्रामीणों ने मरम्मत कर तटबंध टूटने से बचा लिया. दोनों स्थानों की मरम्मत में प्रशासन का सहयोग मिलने की बात कही जा रही है.

दरभंगा : केवटी प्रखंड की माधोपट्टी पंचायत में गुरुवार को बागमती नदी का पश्चिमी तटबंध दो स्थानों पर धंस गया. इससे पानी धीरे-धीरे निकल कर गांव में फैलने लगा. यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी. कुछ देर के लिए गांव में अफरा-तफरी मच गयी. सजग ग्रामीणों ने मरम्मत कर तटबंध टूटने से बचा लिया. दोनों स्थानों की मरम्मत में प्रशासन का सहयोग मिलने की बात कही जा रही है. पूर्व मुखिया अरविंद पाठक व पूर्व जिपस संजय यादव ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणों ने मशक्कत कर सिर्फ तटबंध को टूटने से ही नहीं बचाया, बल्कि करीब आधा दर्जन रिसाव स्थलों को भी बंद कर दिया. इससे तत्काल खतरा तो टल गया है, लेकिन नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है. कब क्या होगा, कहा नहीं जा सकता.

टूटे तटबंध से पानी का निकलना जारी

कमतौल. केवटी प्रखंड की पिंडारूछ पंचायत के मोहनमठ में मंगलवार की देर रात टूटे तटबंध से निकल रहे पानी के बहाव को रोक दिया गया है. वहीं गोपालपुर में 17 व 19 जुलाई को टूटे तटबंध से पानी का निकलना जारी है. इससे लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पंसस सीताकांत झा ने बताया कि मोहनमठ कटाव स्थल पर बांस-बल्ला के सहारे मिट्टी भरे बोरा डालकर रिंग बनाने का काम गुरुवार को पूरा हो गया है. इससे तत्काल पानी का बहाव रुक गया है, लेकिन दो दिनों में कटाव स्थल से जितना पानी निकल गया है, उसने परेशानी बढ़ा दी है. गोपालपुर में कटाव स्थल से आज भी पानी निकल ही रहा है, जिससे लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है.

अहियारी पंचायत में बाढ़ का कहर, घरों में घुसा पानी

कमतौल. बाढ़ का पानी अहियारी उत्तरी, अहियारी दक्षिणी व राढ़ी पूर्वी पंचायत के पहले से परेशान लोगों की समस्या को और बढ़ा रही है. इससे ग्रामीणों में दहशत है. गुरुवार को बाढ़ का पानी कमतौल-भरवाड़ा मुख्य सड़क को पार कर उत्तर की ओर बहने लगा. मुखिया सूर्य नारायण शर्मा ने बताया कि पहले बारिश ने खेत-खलिहान को डुबोया. उसके बाद धीरे-धीरे बढ़ता हुआ पानी गांव में प्रवेश कर गया है. पानी अहियारी उत्तरी पंचायत के मिर्जापुर निवासी भैया लाल यादव, अशरफी यादव, रामसेवक शर्मा, नंद यादव, रामनारायण यादव सहित कई लोगों के घर में प्रवेश कर गया. अहल्यास्थान के चारों ओर बारिश और बाढ़ का पानी फैल चुका है. अहियारी दक्षिणी के मुखिया नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि गोरार पोखर टोला 20 दिन से पानी से घिरा है. लोग नाव के सहारे टोला से बाहर निकलते हैं. निमरौली व उसरा के कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है. लगातार पानी बढ़ रहा है. दरभंगिया चौक से निमरौली जाने वाली सड़क पर दो स्थानों पर पानी पार कर आगे बढ़ रहा है.

पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आया बिरने गांव, घरों में घुसा पानी

कमतौल. केवटी प्रखंड की करजापट्टी पंचायत का बिरने गांव पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गया है. कटाव स्थल से निकल रहा पानी बिरने गांव के कई घरों में प्रवेश कर गया है. सड़कें डूब गयी हैं. दर्जनों लोग पड़ोसियों के घर समेत ऊंचे स्थानों पर शरण ले चुके हैं. सड़क पर जहां कहीं भी सूखी जगह बची है, वहां पशुपालकों ने त्रिपाल टांगकर मवेशियों को बांध रखा है. मनोज महतो, कामेश्वर महतो, गुड्डू कुमार, जुल्मी दास, दिनेश महतो, विजय पासवान, डोमा पासवान आदि ने बताते हैं कि वैसे तो गांव एक पखवाड़ा से अधिक दिनों से बाढ़ की चपेट में है, लेकिन तीन-चार दिनों से परेशानी ज्यादा बढ़ गयी है. पहले घर के चारों ओर पानी था, अब घर में पानी प्रवेश कर गया है. ग्रामीणों ने बताया कि एक बार फिर से कटाव स्थल से पानी रोकने का प्रयास शुरू किया गया है. जल्दी कटाव स्थल से पानी के बहाव को रोक देना आसान काम नहीं है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें